देशप्रदेश

Gopal wrote a letter to the Union Environment Minister for a joint meeting | गोपाल ने संयुक्त बैठक के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदूषण से कारण कराह रही दिल्ली की आबोहवा ठीक करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की संयुक्त बैठक बुलाने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिख कर गुहार लगाई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से एक माह से निवेदन कर रहा हूं कि पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक बुलाकर एक ज्वाइंट एक्शन प्लान जाया जाए।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने स्तर पर प्रदूषण कम करने के लिए हर संभव कार्य कर रही है। जब तक आसपास के राज्यों के प्रदूषण को कम करने के लिए संयुक्त एक्शन प्लान नहीं बनेगा। तब तक ज्यादा प्रभावी असर होना मुश्किल है। गोपाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर बहुत सारे आपातकालीन कदम उठाए गए हैं। दिल्ली में इस समय निर्माण-डिमॉलिश के कार्य बंद है। इसके अलावा रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चल रहा है। दिल्ली के बाहर से जो ट्रक आते हैं उन पर रोक है। सिर्फ अत्यावश्यक वस्तुओं से जुड़े ट्रक ही दिल्ली के अंदर आ रहे हैं। पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच का अभियान चारों तरफ चल रहा है। पानी का छिड़काव किया जा रहा है और एंटी ओपन बर्निंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button