देशप्रदेश

Government is making special routes for pedestrians, 15 routes in the first phase | पैदल चलने वालों के लिए खास रास्ते बना रही है सरकार, पहले चरण में 15 रूट

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली की सड़कों को पैदल चलने वाले और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लि‍ए रूट को सुगम बनाने की योजना पर दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अगुआई में यूटी पैक के वर्किंग ग्रुप ने वॉकेब‍िल‍िटी प्लान तैयार कि‍या है। बताया जा रहा है कि इस प्लान को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अगुआई में यूटी पैक के वर्किंग ग्रुप ने वॉकेब‍िल‍िटी प्लान तैयार कि‍या है। इसकी पूरी मॉनिटरिंग खुद एलजी कर रहे हैं।

फस्ट फेज में 15 जगहों का वॉकेबल प्लान तैयार कर प्लान को मंजूरी के लि‍ए दिल्ली अर्बन आर्ट कमीशन (डीयूएसी) में भेजा जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि 15 जगहों के लि‍ए बनाए गए वॉकेब‍िल‍िटी प्लान में से कई प्लान को पहले ही यूटी पैक की गवर्निंग बॉडी में मंजूरी म‍िल चुकी है वहीं अब बाकी के प्लान को भी गवर्निंग बॉडी से मंजूरी लेने की तैयारी की जा चुकी है। इसके लिए इस तरह के प्लान को आगे और विस्तार देते हुए अन्य जगहों के लि‍ए लागू कि‍या जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार इस पूरे प्लान को यूटी पैक की ओर से तैयार कि‍या गया है। वहीं, वॉकेब‍िल‍िटी प्लान को स्ट्रीट ड‍िजाइन गाइडलाइंस के आधार पर तैयार कि‍या गया है। इस योजना के अंतर्गत फुटपाथ की खास व्यवस्था करने के साथ-साथ हर‍ियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसको बढ़ावा देने का काम भी कि‍या जाएगा। इसके अलावा पैदल यात्रियों के लि‍ए चलने के लि‍ए पैदल पार पथ, स्ट्रीट फर्नीचर और साइनेज आदि पर भी बल दिया जाएगा।

दिल्ली सरकार और निगम के अधिकारी के सहयोग से जमीन पर उतारेगी सरकार
बताया जा रहा है कि इस पूरी योजना को वॉकेब‍िल‍िटी प्लान को धरातल पर उतारने का काम इस काम का टेंडर हासिल करने वाली संबंधित एजेंसियां करेंगी। वहीं इन एजेंसियों को वॉकेब‍िल‍िटी प्लान को इसको लागू करने में दिल्ली सरकार के लोक नि‍र्माण विभाग के अलावा दिल्ली की तीनों नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, दिल्ली छावनी, ट्रांसपोर्ट ड‍िपार्टमेंट और यातायात पुलिस समेत अन्य संबंधित विभागों की प्रमुख जिम्मेदारी होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button