प्रदेश

25000 फ्लैट खरीदारों के लगभग 10,000 करोड़ के घोटाले में शामिल अधिकारियों व नेताओं की मिलीभगत का पर्दाफाश करेगी आम आदमी पार्टी।

खरीदारों के हक के लिए सड़क से विधानसभा तक आंदोलन करेगी आम आदमी पार्टी

नोएडा, रफ्तार टुडे। सुपरटेक बिल्डर को एनसीएलटी ने दिवालिया घोषित किया है। एनसीआर में यह एक बहुत बड़ा बिल्डर है बहुत सारी बिल्डिंग परियोजनाएं इसके द्वारा संपादित की जा रही है । एक अनुमान के अनुसार लगभग 25000 घर खरीदार इन परियोजनाओं में अपनी गाढ़ी कमाई लगा चुके हैं।

अब जबकि सुपरटेक ने अपने को एनसीएलटी व बैंक से मिलीभगत कर साजिशतन मिलकर दिवालिया घोषित करवा लिया है और अपनी सभी देयताओं से निवृत्ति पा ली है जिससे लगभग एक अनुमान के अनुसार 10000 करोड रुपए की फ्लैट खरीदारों का पैसा के डूबने की पूरी संभावनाएं नजर आ रही है। फ्लैट खरीदारों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह अपना डूबा धन को कैसे वापस प्राप्त कर पाए। घर खरीदारों में ज्यादातर प्राइवेट नौकरी पेशा वाले या नौकरियों से रिटायर हो जाने वाले लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई का धन लगाया है । इस समय महामारी के दौरान बहुत सारे घर खरीदार अपनी प्राइवेट नौकरी से हाथ धो बैठे हैं या उनकी सैलरी आधी हो गई है और जो रिटायर हो गए हैं उनकी जितनी भी बचत योजनाओं में पैसे थे उसे लगाया जिसे लूट कर बिल्डर साजिश के तहत ही भाग रहा है।

38B90BE9 AA4F 4AF9 ABEF D98DA13AAD99
,

खरीदारों की परेशानियां यही कम नहीं होंगी वापस पैसा पाने के लिए और बढ़ेगी अब उन्हे वकीलों के पीछे और एनसीएलटी के पीछे भागना पड़ेगा और वापस पैसा पाने के लिए फिर से मोटी फीस भी देनी पड़ेगी जिसे दे पाना लगभग सभी खरीदारों को शायद संभव नहीं है।

यहां एक बड़ा प्रश्न है कि जो बिल्डर 10 हजार करोड़ कंपनी का मालिक हो वह मात्र 350 करोड़ की देनदारी के पीछे दिवालिया घोषित हो सकता है क्या???? या इसके पीछे एक बहुत बड़ी साजिश और लूट शामिल है???

आम आदमी पार्टी ने ऐसे बहुत सारे सबूत जुटाए हैं जो यह पर्दाफाश करने के लिए भरपूर हैं कि इस पूरी साजिश में कैसे अधिकारी, नेता और बैंक के लोग शामिल है।

इसलिए दिनांक: 30-3-2022, दिन बुधवार, समय 11:00 बजे सुबह, स्थान – ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर सबूतों के साथ आम आदमी पार्टी इस काले कारनामे का पर्दाफाश करेगी जिससे खरीदारों को अपना घर मिले ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button