आम मुद्दे

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष व राज्य मंत्री डा. देवेंद्र शर्मा जी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो ऋषभ शर्मा ने किया स्वागत

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष व राज्य मंत्री डा. देवेंद्र शर्मा जी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश ऋषभ शर्मा जी के आवास पर स्वागत हुआ।

आयोग अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन किए गए हैं। सरकार पढ़ाई के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित कर रही है। पुस्तकें दे रही है, खाना दे रही है, अच्छी बिल्डिंग भी दे रही है। बाल श्रम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सरकार ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है और प्रदेश में लूट-डकैती और अराजकता मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। टास्क फोर्स गठित की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू और शराब की दुकानों को हटाया जाएगा। विद्यालयों में बाल क्लब प्रहरी बनाए जाएंगे और एक युद्ध नशे के विरुद्ध चलाकर बच्चों को नशा मुक्त कराया जाएगा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button