राजनीति

सम्राट मिहिर भोज प्रकरण से भाजपा की लड़खड़ा रही नैया के खेवनहार बने नरेंद्र भाटी

भाजपा गौतम बुध नगर में अंतर कलह़ के चलते निवाई हनुमान की भूमिका

गौरव सिंह, ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे।
गौतम बुद्ध नगर जिले का जो शानदार परिणाम आया है उसमें लोकप्रिय सांसद गौतम बुध नगर डॉक्टर महेश शर्मा वह वरिष्ठ भाजपा नेता एमएलसी नरेंद्र भाटी की मेहनत रंग लाई क्योंकि दादरी विधानसभा पर सम्राट मिहिर भोज को लेकर पहले से ही पार्टी दबाव में थी ।

दादरी के प्रत्याशी तेजपाल नागर पर गुर्जर समाज ने काफी आरोप लगाए थे इन सब परिस्थितियों में सांसद डॉ महेश शर्मा व एमएलसी नरेंद्र भाटी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी इन परिस्थितियों में दोनों ही नेताओं ने दादरी विधानसभा में दिन रात मेहनत कर समाज को साधने का काम किया जहां महेश शर्मा जी ने समाज के सभी संभ्रांत लोगों को यह बात समझ आई की सम्राट मिहिर भोज प्रकरण में तेजपाल नागर का कोई मतलब नहीं है।

39D1D1DD 7744 419E B5C5 0AAC8BF4D678

वहीं नरेंद्र भाटी ने अपने गुर्जर समाज को यह बात समझाने में कामयाबी हासिल की कि तेजपाल नागर का सिलावट से नाम मिटाने में कोई रोल नहीं था इन दोनों ही लोगों ने जहां सिकंदराबाद खुर्जा नोएडा जैसी सीटों पर दिन रात मेहनत कर प्रत्याशी को लाखों वोटों से जीत दिलाने में मदद करी है सिर्फ नेता सुरभि यह बात जानता है कि सिकंदराबाद जैसी बहुत मुश्किल सीट पर भी आज भाजपा का जो परचम लहरा रहा है।

उसमें लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता एमएलसी नरेंद्र भाटी का बड़ा योगदान है सिकंदराबाद सीट पर मुस्लिम यादव समीकरण को भेजना बड़ा मुश्किल था लेकिन दोनों ने मिलकर उस मुश्किल सीट को भी लगभग 35000 मतों से नए प्रत्याशी लक्ष्मी राज सिंह को जीत दिलाकर वह दादरी पर पिछली बार से भी लगभग दोगुनी वोटों से 138000 वोटों से जीत दिलाकर वह नोएडा में 181000 वोटों से पंकज सिंह जी को भारी मतों से जीत दिलाने में और खुर्जा में नई प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह को लगभग 80000 वोटों से जीत दिलाने में जी तोड़ मेहनत कर पार्टी को सफलता दिलाई।

AA0AF72A 9CD8 4538 A998 AD153358B792

“गौतम बुध नगर की राजनीति में कई पार्टियों को छोड़कर आए राज्यसभा के सांसद ने भाजपा में भी गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि उन्होंने दादरी विधानसभा नोएडा विधानसभा पर गुर्जर समाज को साधने के लिए कोई कार्य नही किया।

बल्कि दादरी विधानसभा पर तो पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे ऐसा विश्वस्त सूत्र बताते हैं यह नेता जी भाजपा नेताओं में फूट डालने के कार्य पर दिन रात लगे रहते हैं यह जिस पार्टी में भी जाते हैं वहां पर तोड़फोड़ कर देते हैं यही इनका इतिहास है इन परिस्थितियों में नरेंद्र भाटी ने डॉ महेश शर्मा से मिलकर अंतर कलह को शांत करते हुए भाजपा को जीत दिलाई।

6AD7D883 8C26 496D 8990 0CB1665419D2

नरेंद्र भाटी पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता है नरेंद्र भाटी जी को लाने में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने बड़ा योगदान दिया था डॉ महेश शर्मा जी की दूरदृष्टि का ही कारण है कि आज गौतम बुध नगर लोक सभा सीट की पांचों विधानसभाओं पर भाजपा का परचम लहरा रहा है जिसमें जेवर विधानसभा खुर्जा विधानसभा सिकंदराबाद दादरी बुलंदशहर और नोएडा विधानसभा पर पार्टी को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताने में बड़ा योगदान दिया नरेंद्र भाटी ने पिछड़ों और गुर्जरों को जोड़ने में विशेष योगदान दिया।

C2A0EE29 7E12 4E60 923F 780959C2F80B

विशेष सूत्रों से पता चला है की शीर्ष नेतृत्व आने वाले एमएलसी चुनाव में नरेंद्र भाटी पर गांव लगाने जा रहा है क्योंकि नरेंद्र भाटी वर्तमान में भी एमएलसी हैं वे उनकी दोनों जिला बुलंदशहर गौतम बुध नगर में पिछले 30 साल से पकड़ कायम है नरेंद्र भाटी कई बार विधायक मंत्री रहे हैं।। नरेंद्र भाटी ने बुलंदशहर की 7 विधानसभा सीटों पर दिन रात मेहनत की और गुर्जर समाज के साथ-साथ पिछड़ों के वोट दिलाने में बड़ा योगदान दिया नरेंद्र भाटी ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज प्रकरण में गुर्जर समाज के लोगों को समझाने में विशेष कार्य किया उसी का परिणाम है कि गुर्जर समाज ने बुलंदशहर की सीटों के साथ-साथ जेवर सिकंदराबाद दादरी वह नोएडा विधानसभा में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया बल्कि विपक्षी पार्टियों की जमानत तक जब्त हो गई नरेंद्र भाटी के इस कार्य की दोनों जिलों में राजनीतिक लोगों में चर्चा है पार्टी नेतृत्व उनको एमएलसी जीता कर उनके अच्छे कार्य का उनको जल्द इनाम देने जा रहा है

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button