ख़बर सुनें
नई दिल्ली। अलीपुर इलाके में शुक्रवार रात कार सवार कुछ हमलावरों ने खुद को गोगी गैंग का बदमाश बताकर एक शख्स की लोहे की रॉड और लात घूंसों से पिटाई कर दी। पिटाई की वजह से पीड़ित का हाथ और पैर टूट गया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर उसकी एक प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित की पहचान अलीपुर गांव निवासी जय भगवान के रूप में हुई है। उसने अपने बयान में कहा कि शुक्रवार रात वह डॉक्टर राठी के क्लीनिक पर दवा लेने गया था। इसी दौरान दो कारों से सात-आठ हमलावर आए और उसे घसीटते हुए सड़क पर ले आए। दो हमलावरों ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए और अन्य ने उसके हाथ और पैर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
उसके बाद बदमाशों ने उसकी लात घूंसों से पिटाई कर दी और धमकी दी कि अपने प्लॉट को भूल जाओ। गोगी ही तो मरा है गैंग में दो सौ से ज्यादा आदमी हैं। अगर परिवार का कोई सदस्य प्लॉट पर जाएगा तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान वहां काफी लोग जमा थे लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। मारपीट के दौरान एक बदमाश वीडियो भी बना रहा था।
पीड़ित का आरोप हैै कि पिछले साल भी प्लॉट को लेकर जेल में बंद जितेंद्र उर्फ गोगी ने उसे फोन पर धमकी दी थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
नई दिल्ली। अलीपुर इलाके में शुक्रवार रात कार सवार कुछ हमलावरों ने खुद को गोगी गैंग का बदमाश बताकर एक शख्स की लोहे की रॉड और लात घूंसों से पिटाई कर दी। पिटाई की वजह से पीड़ित का हाथ और पैर टूट गया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर उसकी एक प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित की पहचान अलीपुर गांव निवासी जय भगवान के रूप में हुई है। उसने अपने बयान में कहा कि शुक्रवार रात वह डॉक्टर राठी के क्लीनिक पर दवा लेने गया था। इसी दौरान दो कारों से सात-आठ हमलावर आए और उसे घसीटते हुए सड़क पर ले आए। दो हमलावरों ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए और अन्य ने उसके हाथ और पैर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
उसके बाद बदमाशों ने उसकी लात घूंसों से पिटाई कर दी और धमकी दी कि अपने प्लॉट को भूल जाओ। गोगी ही तो मरा है गैंग में दो सौ से ज्यादा आदमी हैं। अगर परिवार का कोई सदस्य प्लॉट पर जाएगा तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान वहां काफी लोग जमा थे लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। मारपीट के दौरान एक बदमाश वीडियो भी बना रहा था।
पीड़ित का आरोप हैै कि पिछले साल भी प्लॉट को लेकर जेल में बंद जितेंद्र उर्फ गोगी ने उसे फोन पर धमकी दी थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।