आम मुद्दे

ग्रेनो के प्रमुख गोलचक्करों पर फाउंटेशन लगाने की तैयारी,ग्रेनो में 40 हजार करोड़ के निवेश के लिए हुए एमओयू,सीईओ रितु माहेश्वरी ने की सभी विभागों की समीक्षा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों पर फाउंटेन लगाए जाएंगे। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए हैं। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में पहले से लगे फाउंटेन को दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए हैं।

प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के गोलचक्करों पर बने सभी वाटर बॉडी को फंक्शनल कर फाउंटेन लगाए जाएं। हालांकि परी चौक, सूरजपुर तिराहा, गौड़ चौक, सिटी पार्क समेत कई जगहों पर पहले से फंक्शनल भी हैं, जिन जगहों पर नहीं चल रहे हैं उनको दुरुस्त किया जाए।

सीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सभी ब्लैक स्पॉट वाले जगहों पर, सभी प्रमुख मार्गों व सर्विस रोड, गांवों के प्रमुख रास्तों पर एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग इन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अलग-अलग जगहों पर तीन रंगों वाली स्ट्रीट लाइट भी शीघ्र लगाने के निर्देश दिए।

रितु माहेश्वरी ने यूपीपीटीसीएल के साथ मिलकर बिजली के कार्यों को और तेज कराने के निर्देश दिए। यूपीपीटीसीएल के साथ मिलकर आरसी ग्रीन में 400 केवी सबस्टेशन, ईकोटेक 10 में 132 केवी सबस्टेशन, ईकोटेक 8 में 132 केवी सबस्टेशन, अमरपुर में 400 केवी सबस्टेशन, जलपुरा व नॉलेज पार्क फाइव में बिजलीघर व लाइन बनवाने का काम चल रहा है।

सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गोलचक्करों पर फसाड लाइटिंग के लिए भी निर्देशित किए हैं। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि इसका रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। इस समीक्षा बैठक में एसीईओ आनंद वर्धन भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button