आम मुद्दे

यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टरों को बड़ी कामयाबीः दो महीने के बच्चे को था कैंसर, जबड़ा बदलकर नया लगाया

Ghaziabad, Raftar today। गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल के डाक्टर्स ने नया कारनामा कर दिखाया. यहां एक दो महीने का बच्चा कैंसर से पीडित था। डाक्टर्स ने न सिर्फ आपरेशन करके जबड़ा निकाला बल्कि पसलियों की मदद से नया जबड़ा भी ट्रांसप्लांट किया

गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। ये कांफ्रेस एक ऐसे आपरेशन की सफलता के बाद रखी गई थी जिसमें एक दो महीने के मासूम को नई जिंदगी दी गई। यहां एक दो महीने का बच्चा आया जिसके जबड़े में कैंसर था। ये एक तरह का रेयर कैंसर था जो लापरवाही के चलते बहुत घातक साबित हो सकता था। मगर यशोदा अस्पताल के डॉक्टर्स की सूझबूझ के चलते बच्चा एक नारमल जिंदगी की तरफ कदम रख चुका है।
 
गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो किसी अजूबे से कम नहीं है. यहां दो महीने के बच्चे के जबड़े में कैंसर डिटेक्ट हुआ. हालांकि ये बहुत रेयर बीमारी है जिसे melatonic neuro-ectodermal tumour of infancy कहा जाता है। हमारे सामने जो पेशेंट था वो दो महीने का बच्चा था।

इतने छोटे बच्चे का आपरेशन तो कड़ा काम था ही साथ ही बड़ा चैलेंस बच्चे को एनेस्थिसिया देना था। ये एक टीम वर्क था जिसके लिए बहुत सावधानी बरतनी थी।

Related Articles

Back to top button