रोहतकएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रोहतक एसटीएफ के गिरफ्त में नीरज बवाना गैंग का शूटर मोरिस उर्फ कुकी।
हरियाणा की रोहतक जिले की STF ने नीरज बवाना गैंग के शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया है। बदमाश को एसटीएफ रोहतक यूनिट इंचार्ज संदीप धनखड़ के नेतृत्व में आज बहादुरगढ़ से झज्जर रोड पर पकड़ा गया। बदमाश मोरिस उर्फ कुकी पर 25 हजार का ईनाम भी है। बदमाश के पास से एक पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ बहादुरगढ़ के सदर थाना में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाश को पकड़ने में एएसआई हितेंद्र, एचसी जितेंद्र आईआरबी, सिपाही हरेंद्र चरखीदादरी, सिपाही संदीप सोनीपत व चालक सिपाही तकदीर चरखीदादरी से शामिल रहे।
इन दो वारदातों में था फरार
आरोपी मोरिस उर्फ कुकी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 जून को गांव आसण्डा में गढ़ी मोड़ सर्विस स्टेशन पर सुनील गांव आसौदा सिवान जिला झज्जर की गोली मारकर हत्या की थी। वारदात के बाद से बदमाश फरार चल रहा था। बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 अगस्त को झज्जर बहादुरगढ़ रोड पर वर्कशॉप विश्वकर्मा बालाजी में सुरेंद्र उर्फ गुल्लर निवासी नूना माजरा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में भी बदमाश फरार चल रहा है। अपराधियों के संगीन अपराध को मध्य नजर रखते हुए डीजीपी द्वारा अपराधी मोरिस उर्फ कुकी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की हुई थी।
बदमाश का यह है रिकॉर्ड
1. 20 अगस्त को सदर थाना बहादुरगढ़ में आईपीसी की धारा 148,149,302 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है।
2. 30 जून को आसौदा थाना में आईपीसी की धारा 302, 120बी, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है।
3. 20 नवंबर को मुड़का दिल्ली में आईपीसी की धारा 387, 506 और 34 सहित आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज है।