आम मुद्दे

आईईसी कॉलेज में बहुआयामी शोध लैब का उदघाटन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में बहुआयामी शोध को बढावा देने के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस लैब का उदघाटन किया किया।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर सुनील कुमार तथा प्रोफेसर भानु सागर ने कहा कि केवल किताबी ज्ञान से ही हमारी पढाई पूरी नही होती है | छात्रो को बदलती तकनीको के ज्ञान के साथ साथ नित्य नई शोध के ज्ञान के लिये कार्य करना चाहिये । उन्होने बताया कि संस्थान में बहुआयामी शोध को बढावा देने के लिये टेक्नोलैज कंपनी के साथ मिलकर एक्सीलैंस लैब बनायी गयी है।

जिसमें प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन पढाई के अतिरिक्त एक घंटा नयी तकनीको के ज्ञान तथा प्रोजेक्ट कार्य प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तक करवाये जायेंगे।जिसके द्वारा छात्र उद्योग जगत की मांग को पूरा करके अच्छे सैलरी पैकेज की नौकरी या स्वरोजगार स्थापित कर सके।
कार्यक्रम के दौरान टेक्नोलैज के सीइओ आनंद कुमार, टीमैन के सीइओ श्री पंकज जैन , इ-वाहन कंपनी की सीइओ श्रीमति मधु , नेशनल टेस्ट विभाग की अधिकारी श्रीमति पारुल तथा संस्थान के सी एफ ओ श्री अभिजित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने करके सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर भारी संख्या में शिक्षक तथा छात्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button