नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
केंद्र सरकार द्वारा बेहताशा की गई पेट्रोल-डीजल के दामों पर बढ़ोतरी के बाद कुछ कटौती पर राजनीति शुरू हो गई है। पेट्रोल की कीमत कम करने के बाद प्रदेश भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पेट्रोल से वैट कम कर पेट्रोल की कीमतों को कम करने की मांग की है।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार से मांग की है कि दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर वैट को फौरन 10-10 रुपए कम करे ताकि दिल्ली की जनता को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत मिल सके। अगर रविवार तक वैट में कटौती नहीं की गई तो भाजपा के सभी विधायक सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर धरना देंगे। बिधूड़ी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जबरदस्त राहत दी है। वही आप प्रवक्ता ने कहा कि बढ़ती महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नाटक कर रही है।
खबरें और भी हैं…