आम मुद्दे

आईआईएमटी कॉलेज समूह के दो कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में कॉलेज ऑफ पॉलिटेकनिक और कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन- डे के माध्यम से दोनों कॉलेज के छात्रों को शिक्षकों की तरफ से नियमों की जानकारी दी गई। प्रोग्राम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई।

कॉलेज ऑफ पॉलिटेकनिक में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने नए छात्रों के साथ अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्टूडेंट को उसके रंग भेद, नस्ल, भाषा या क्षेत्रीयता को लेकर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे की उसके मन को ठेस लगे। ऐसे छात्र को कानूनी
कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तरफ कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की डॉयरेक्टर डॉ. पूनम पांडेय ने छात्रों से कहा कि जीवन में अनुशासन के बगैर कुछ नहीं है। शिक्षा ग्रहण करने के दौरान छात्रों को पूरी ईमानदारी के साथ पढाई करनी चाहिए।

वहीं कॉलेज ऑफ पॉलिटेकनिक के डॉयरेक्टर उमेश कुमार ने कहा कि सभी छात्र देश के भविष्य हैं मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने जीवन को सफल बनाएं और हम सिर्फ आपको रास्ता दिखा सकते हैं लेकिन चल आप को ही होगा। पुराने छात्रों ने नए छात्रों का जमकर स्वागत किया और एक दूसरे के साथ अपने विचार सांझा किए।

सीनियर छात्रों के साथ नए छात्रों ने कई कार्यक्रमों के आयोजन में हिस्सा लिया। जिनमें नुक्कड़ नाटक, डांस, गाने गा कर सभी का मनोरंजन किया। इस मौके पर दोनों कॉलेज के डीन, एचओडी सहित सभी फैक्लटी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button