- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Illegal Mining Was Being Done From The Farm Of Village Garhi Bhallour, From Which The Railway Line Is Proposed, The Police Reached
रोहतक43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गांव गढ़ी भल्लौर के खेत से अवैध माइनिंग के लिए जेसीबी का प्रयोग होता हुआ।
हरियाणा के पानीपत जिले के गांव गढ़ी भल्लौर से अवैध माइनिंग का मामला सामने आया है। गांव के जिस खेत से रेलवे लाइन प्रस्तावित है, उस खेत से अवैध रुप से माइनिंग की जा रही थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान मौके पर माइनिंग होती मिली, जिसे पुलिस ने तत्काल रूकवाया। माइनिंग करने वाले सभी उपकरणों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

गांव गढ़ी भल्लौर के खेत में माइनिंग के दौरान खोदी गई जमीन।
देर रात और अलसुबह होती है माइनिंग
पुलिस को दी शिकायत में रामनिवास, दलजीत, जितेंद्र, पौना व पदम सिंह खेड़ा ने बताया कि वे गांव गढ़ी भल्लौर, उग्राखेड़ी व खेड़ा के रहने वाले हैं। उनकी तहसील बापौली स्थित गांव गढ़ी भल्लौर में कृषि के लिए भूमि है, जहां वे खेती करते हैं। खेतों के साथ लगते खेत धर्मा निवासी गांव गढ़ी भल्लौर के है। इस खेत से रेलवे लाइन भी प्रस्तावित है। खेत का मालिक धर्मा खुद अवैध रूप से अपने खेत से मिट्टी की माइनिंग कर रहा है। जिसके कारण साथ लगते खेतों में मिट्टी कटाव, पानी रिसने और खेत खराब होने का पूर्ण रूप से अंदेशा है। माइनिंग कानूनी रूप से भी अवैध और उचित नहीं है। खेत मालिक धर्मा से बार आग्रह किया गया कि इस तरह अवैध रूप से मिट्टी न उठाई जाए। मगर वह मिट्टी को कभी अलसुबह तो कभी देर रात को उठवा रहा है। इसके साथ ही खेत से रेत निकाल कर भी बेचता है।
खेत मालिक के पास माइनिंग का स्वीकृति पत्र नहीं मिला
मामले की सूचना पुलिस को टेलीफोन के माध्यम से दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने माइनिंग को रुकवाया। खेत मालिक के पास कोई माइनिंग का स्वीकृति पत्र भी नहीं पाया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह अवैध खुदाई साथ ही में लगते भट्ठा मालिक जोगिन्दर और बबली द्वारा की जा रही है।