आम मुद्दे

एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं इंडस्ट्री समिट का उदघाटन,मुख्य अतिथि, एआईसीटीई चेयरमैन प्रो टी जी सीताराम ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह

उत्तर प्रदेश, रफ्तार टुडे। पहले प्राइवेट ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट, नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एंड इंडस्ट्री समिट- 2023 का आयोजन किया गया।

23 जून 2023 को इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एंड इंडस्ट्री समिट- 2023 का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि प्रोफेसर टी.जी. सीताराम- अध्यक्ष-एआईसीटीई, सम्मानित अतिथि प्रोफेसर डॉ. चिन कुआन हो-वाइस चान्सेलर-एशिया पैसिफिक यूनिवर्सिटी, मलेशिया और डॉ. आदित्य कुमार सिन्हा-निदेशक-सीडैक पटना, विशेष अतिथि डॉ नेहा शर्मा और प्रोफेसर अमलान चक्रबर्ती-कलकत्ता विश्वविद्यालय, डॉ सरोजिनी अग्रवाल-चेयरपर्सन-एनआईईटी, डॉ रमन बत्रा-ईवीपी-एनआईईटी, महानिदेशक प्रवीण सोनेजा, डॉ. विनोद एम कापसे-निदेशक-एनआईईटी, डॉ अविजित मजूमदर की उपस्थिति में किया गया।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर टीजी सीतारम ने उद्घाटन भाषण में नए विचारों और आविष्कारों को साझा करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग के लोगों को एक मंच पर लाने की एनआईईटी के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि वह एआईसीटीई आइडिया लैब, स्कूल ऑफ स्किल्स और मर्सिडीज बेंज के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को देखकर आश्वस्त हैं कि एनआईईटी बड़ी तेज गति से प्रगति कर रहा है।

प्रोफेसर डॉ. चिन कुआन हो-वाइस चान्सेलर-एशिया पैसिफिक यूनिवर्सिटी, मलेशिया ने एन आई ई टी के इस प्रयास की सराहना की और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीक के माध्यम से अपार संभावनाओं को संभव करने पर ज़ोर दिया।

डॉ अदित्य कुमार सिन्हा-निदेशक-सीडैक पटना ने मानव जाति के प्रति संवेदनात्मक रूप से जुडते हुये इन्नोवेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं को न केवल उन्नत बनाने की आवश्यकता है, बल्कि उन्हे आम जन तक पहुँचाना भी होगा।

एनआईईटी की चेयरपर्सन डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने कहा कि भारतीय स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के क्षेत्र में शुरुआती दिनों से ही प्रगति दिखाई दे रही है। उन्होने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीक के प्रयोग से नए समाधान प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

एनआईईटी के ईवीपी डॉ. रमन बत्रा ने भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए एनआईईटी के दृष्टिकोण के बारे में चर्चा की। निदेशक डॉ. विनोद एम कापसे ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। सम्मेलन की संयोजक डॉ. प्रियंका चंदानी ने सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एनआईईटी के फार्मेसी निदेशक डॉ. अविजित मजूमदार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उद्घाटन समारोह के बाद प्रोफेसर डॉ. चिन कुआन हो-वीसी-एपीयू मलेशिया द्वारा मुख्य भाषण दिया गया।

कॉन्फ्रेंस में 221 शोध पत्र प्राप्त हुए और समीक्षा के बाद 78 शोध पत्रों को प्रस्तुतियों के लिए चुना गया। स्वास्थ्य देखभाल में एआर/वीआर और 3डी प्रिंटिंग अनुप्रयोग, स्वास्थ्य सूचना विज्ञान और फार्मास्यूटिकल्स, स्मार्ट हेल्थकेयर में उन्नत संचार तकनीक, स्वास्थ्य देखभाल में इंटरनेट ऑफ थिंग्स, स्वास्थ्य देखभाल में सुरक्षा और गोपनीयता, एआई और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों को शामिल करते हुए हाइब्रिड मोड में 6 सत्र ट्रैक आयोजित किए गए।

कॉन्फ्रेंस के पश्चात इंटरनेशनल इंडस्ट्री समिट- 2023 का आयोजन किया गया जिसमें इंडस्ट्री-अकैडमी बोर्ड के सम्मानित सदस्यों के द्वारा एनआईईटी की प्लेसमेंट, इंडस्ट्री अनुररोप पाठ्यक्रम, इन्नोवेशन का अधिकाधिक प्रयोग तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर व्यापक चर्चा की गयी।

Related Articles

Back to top button