आम मुद्दे

रेयान स्कूल के खिलाफ काली पट्टी बांध कर करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ता करेंगे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।: ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में कुलवीर भाटी के दफ्तर पर रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 50 प्रतिशत छूट पर हुए दाखिले से संबंधित अभिभावकों एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। रेयान स्कूल के द्वारा अभिभावकों के साथ दाखिले के नाम पर की गई धोखाधड़ी एवं बच्चों के शोषण के विरुद्ध बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 31 जुलाई सुबह 11:00 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर के प्रांगण में अभिभावक एवं संगठन के कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक कमेटी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 2022- 23 सत्र में ग्रेटर नोएडा शहर के कुछ अभिभावकों के साथ उनके बच्चों के दाखिले एवं ट्यूशन फीस में 50% छूट देने के नाम पर धोखाधड़ी भ्रष्टाचार एवं शोषण किया। जिसके विरुद्ध पिछले लंबे समय से अभिभावक लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन अभिभावकों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। स्कूल की तानाशाही धोखाधड़ी भ्रष्टाचार के मामले एवं जिला प्रशासन के लापरवाह रवैए के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले सोमवार को सुबह 11:00 बजे जिला मुख्यालय पर अभिभावक एवं संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि रेयान स्कूल के द्वारा की गई धोखाधड़ी भ्रष्टाचार एवं बच्चों के शोषण के विरुद्ध जल्द जिला प्रशासन के द्वारा कठोर कदम नहीं उठाए गए तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान-प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूण प्रेम प्रधान राकेश नागर कुलवीर भाटी योगेंद्र चौधरी सूबेदार प्रवीण चौधरी डीके पचौरी सतेन्द्र चौधरी बृजपाल भाटी धर्मेंद्र भाटी रोहताश नागर कृष्ण नागर रविंद्र नागर एड. अनिल भाटी सतीश शर्मा सतेंद्र कपासिया मोनिस खान शशांक टाईगर गगन प्रकाश अमित भाटी फतेह सिंह मृदुल पचौरी आदि लोग मौजूद रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button