आम मुद्दे

Noida Breaking News श्रीकांत त्यागी के पक्ष में ग्रैंड ओमेक्स में पथराव, निवासियों का आरोप- लाठी-डंडे लेकर आई भीड़

नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी से बड़ी खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीकांत त्यागी के पक्ष में बड़ी संख्या में लोग सोसाइटी में घुस गए। यह वारदात अब से थोड़ी देर पहले हुई।

निवासियों ने बताया कि भीड़ ने पथराव किया है। बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर सोसाइटी के भीतर घुस गए। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की गई है। इस बारे में नोएडा पुलिस को फोन करके सूचना दी गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।

पुलिस के खिलाफ भीड़ ने जमकर नारेबाजी की
ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में घुसी सैकड़ों लोगों की भीड़ ने नोएडा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। नोएडा पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए गए। इन लोगों ने श्रीकांत त्यागी के पक्ष में भी नारे लगाए हैं। रात के वक्त इतनी बड़ी संख्या में लोगों के घुस आने से हाउसिंग सोसायटी के निवासी दहशतजदा हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की है। पथराव भी किया गया है।

सोसाइटी के निवासियों ने बताया है कि यह सारे लोग श्रीकांत त्यागी के पक्ष में हंगामा करने आए थे। सोसायटी के लोगों को चिल्ला-चिल्ला कर धमकी दी गई हैं।

पुलिस से नोकझोंक
सोसाइटी में घुसे हमलावरों को देखकर भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने इन्हें घेर लिया। थोड़ी देर बाद ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। सोसायटी के निवासियों ने इन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि शहर की सुरक्षा तार-तार हो चुकी है।

गुंडे खुलेआम सोसाइटी में घुसकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई करने की बजाय हमें ही उल्टा पाठ पढ़ा रही है। इसके बाद सोसाइटी की भीड़ ने नोएडा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मौके पर भारी फोर्स तैनात है। सोसाइटी में गलत ढंग से घुसे कई लोगों को निवासी घेरकर खड़े हुए हैं। अभी इस मामले को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जिम्मेदार अफसरों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button