आम मुद्दे

जेएनयू में फिर हुई मारपीट, रामनवमी की पूजा और मांसाहार पर झड़प, कई घायल FIR दर्ज

दिल्ली, रफ्तार टुडे । दिल्ली के प्रसिद्ध जवाहरलाल यूनिवर्सिटी का विवाद और उलझ गया है। जेएनयू का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात रामनवमी के अवसर पर मां दुर्गा के अवसर पर मांसाहार मांग रहे स्टूडेंट को एबीवीपी के स्टूडेंट का रामनवमी के दिन पर मांसाहार ने पकाने का सामना करना पड़ा।

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठन आइसा और हिंदूवादी छात्र संगठन एबीवीपी ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

छात्र संगठनों के बीच ये झगड़ा तौर पर यूनिवर्सिटी मेस में मांसाहारी खाने को लेकर हुआ है। वामपंथी छात्र संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल की मेस में मांसाहारी भोजन का विरोध कर रहे थे।

लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि छात्र रामनवमी की पूजा कर रहे थे जिस पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया।

उधर वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) की तरफ़ से एक ट्वीट में दावा किया गया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं। छात्रों के बीच हुई झड़पों के बाद पुलिस भी पहुंच गई। छात्र संगठनों ने बताया है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी।

पुलिस ने एएनआई को ये भी बताया है कि एबीवीपी के छात्रों की ओर से भी ये सूचित किया गया है कि वे सोमवार सुबह शिकायत दर्ज करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शिकायतों के आधार पर ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button