आम मुद्दे

पांच दिनों तक देश के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, NCR में चलेगी लू, दिल्ली एनसीआर में भीषण लू चलने की भी जारी की चेतावनी

दिल्ली, रफ्तार टुडे। पांच दिनों Whether अपडेट तक देश के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश होगी। तथा NCR में चलेगी लू चेतावनी है। दिल्ली एनसीआर में भीषण लू चलने की भी जारी की चेतावनी जारी करी है।

उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से हाल बेहाल हैं। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू कश्मीर, लद्दाख ग और मुजफ्फराबाद में भी 18 अप्रैल को गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकतर राज्यों में लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान हैं। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 19 अप्रैल तक उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में लू के और तेज चलने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग कहा कि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में हो रही बारिश 18 अप्रैल से कम होने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी से भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों तक दक्षिण-पश्चिमी तेज हवाओं के कारण अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में गरज और बिजली की चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी 18 अप्रैल को गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। 19 से 21 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश होने के आसार हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button