आम मुद्देबिजनेस

गौतमबुध नगर के उद्योगपति अमेरिका में लगाएंगे स्टॉल, प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा– डॉ महेश शर्मा

डॉ. महेश शर्मा बोले- पीएम मोदी का सपना नोएडा कर रहा पूरा, गौतमबुद्ध नगर के उद्योगपति अमेरिकी मेले में लगाएंगे स्टॉल, प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारा भारत आत्मनिर्भर बने।

@gauravsharma030 ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सांसद डॉ महेश शर्मा बोले प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारा भारत आत्मनिर्भर बने। इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे है और बड़े-बड़े देशों को पछाड़ रहे हैं। लोग भारत के प्रोडक्ट को पसंद कर रहे है। आगामी 9, 10 और 11 जून को ग्लोबल टेक्सटाइल एंड ट्रेड फेयर (GTTF) का अमेरिका में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ो टेक्सटाइल इंडस्ट्री के भारतीय खासकर गौतमबुद्ध नगर के उद्योगपति अपना इंस्टॉल लगा रहे है। जिसमें 100 से ज्यादा देश से खरीददारी आएंगे और हिस्सा लेंगे।

GTTF पहला कपड़ा व्यापार मेला है जो की विदेश में लग रहा है। शहर में एक सेमिनार कर उद्योगपतियों को जानकारी दी गई और बताया गया कि परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (AEPC) और नोएडा परिधान निर्यात क्लस्टर (NAEC) के साथ मिलकर केवल भारतीय निर्माताओं के साथ GTTF पहला कपड़ा व्यापार मेला का आयोजन होने जा रहा है, जो अमेरिका में खरीदारों के लिए भारतीय कपड़ा खरीदने का एक मंच प्रदान करेगा।

एईपीसी (AEPC)उत्तर भारत, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रमुख एवं अध्यक्ष एनएसीई ललित ठुकराल ने बताया कि हमारी जो Noida Apparel Export Council (NAEC) है ये पहली बार Apparel Export Promotion Council (AEPC) के बैनर तले इस शो का आयोजन करेगी। वहां पर जब हम लोग जाते हैं तो वहां पर एक सरप्राइज हमारे लिए होता है। वहा सारे देश के लोग पहले से मौजूद होते हैं। इंडिया का पवेलियन पीछे कर देते हैं, चीन को आगे कर देते हैं। वह जैसा खेलना चाहते है वैसे खेलते हैं। और हमारी देश की प्रोडक्शन होगी और जो कस्टमर इंडिया का माल लेना चाहते हैं वह आएंगे और यही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।

इस युद्ध से हमारे ट्रेड फेयर पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। रशिया के साथ 250 मिलियन डॉलर का व्यापार हुआ है। हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि चाइना की बजाए हमारी तरफ लोग आकर्षित हो रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो हमारे यहां हर फैक्ट्री में लेवर की शॉर्टेज है। हर फैक्ट्री में कंपनी में लेवर कम हो गई है, हमें अपनी कैपेसिटी को बढ़ाना है।

प्रधानमंत्री का सपना था 400 मिलियन डॉलर का वह हमने क्रॉस करके हमारी इंडस्ट्री ने 426 करोड़ का मुकाम हासिल किया है, जो अपने आप में एक बड़ी बात है। नोएडा की 35 हजार करोड़ की एक्सपोर्ट है और हमारा टारगेट है कि अगले 2 सालों में यह बढ़ाकर 50 हजार करोड़ तक ले जाना है। उसके लिए हम अपनी कैपेसिटी को बढ़ा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button