देशप्रदेश

Governance-administration responsible for increasing pollution and crime, government should take appropriate steps | बढ़ते प्रदूषण व क्राइम के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार, सरकार उचित कदम उठाए

फरीदाबाद31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पूर्व सांसद अवतार भड़ाना। - Dainik Bhaskar

पूर्व सांसद अवतार भड़ाना।

  • पूर्व सांसद ने सीएम मनोहर लाल से मांग करते हुए कहा कि वह वायु प्रदूषण के मुद्दे को गंभीरता से लें

पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने बढ़ते प्रदूषण पर सरकार पर बरसते हुए कहा कि जो फरीदाबाद कभी विकास व औद्योगिक नगरी के रूप में विश्व के मानचित्र पर चमकता था, आज प्रदूषण और अपराध की नगरी बनकर रह गया है। उन्होंने इसके लिए शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा आज फरीदाबाद की हवा जानलेवा हो चुकी है। इसके बावजूद सरकार व प्रशासन अवैध निर्माण, अवैध खनन व डंपिंग जैसे कार्यों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आखिरकार प्रशासन ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर अकुंश क्यों नहीं लगा पा रहा। भड़ाना सोमवार को अपने निवास अनंगपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा उनके कार्यकाल में फरीदाबाद विकास के लिए जाना जाता था। लेकिन सात सालों में इस शहर की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल गई है। आज प्रदूषण इतना बढ़ गया कि आम आदमी को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। यही नहीं आगरा और गुड़गांव कैनाल के पानी का स्तर इस कदर जहरीला हो गया है कि पशु भी इसे नहीं पीते। किसान भी इसका उपयोग खेती के लिए नहीं करते।

उन्होंने सरकार कहा खोरी में बसे गरीबों को तो पर्यावरण के नाम पर बेघर कर दिया गया, लेकिन उसके आसपास बनी अवैध फैक्टरियों, अवैध निर्माणों को प्रशासन ने छुआ तक नहीं। जबकि सही मायने में ऐसे लोगों ने ही प्रकृति का संतुलन बिगाड़ा है। पूर्व सांसद ने कहा शहर में अवैध रूप से ऐसी अनेक औद्योगिक इकाइयां चल रही है, जिनके दूषित जहरीले धुएं और जहरीले पानी से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। सड़कों के हालात ऐसे हैं कि धूल के गुबार उड़ने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जबकि नगर निगम, हुडा व अन्य संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहे। वह न सड़के बना रहे न धूल रोकने के लिए पानी का छिड़काव कर रहे। न ही प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रहे।

उन्होंने आरोप लगाया अगर वायु प्रदूषण पर प्रशासन व सरकार को रोकथाम लगानी है तो वह निष्पक्ष तौर पर प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई करे। चाहे फिर वह कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो। पूर्व सांसद ने सीएम मनोहर लाल से मांग करते हुए कहा कि वह वायु प्रदूषण के मुद्दे को गंभीरता से लें और एक ऐसा आयोग गठित करे जो न केवल यह जांच करें कि जिले में अवैध रूप से चल रही कपंनियों, अवैध माइनिंग, अवैध निर्माणों व डंपिंग जैसे कार्यों को कौन संरक्षण देकर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है, ताकि इस प्रकार की अवैध मुहिमों पर अकुंश लगे और लोगों को शुद्ध हवा मिल सके।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button