देशप्रदेश

Rohtak youth was cheated of Rs 4.37 lakh through online medium | रोहतक में युवक को एप्लीकेशन के माध्यम से ठगा, रोजाना 10% लौटाने का था वादा

रोहतक28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ठगी का शिकार हुआ पीड़ित शौर्य। - Dainik Bhaskar

ठगी का शिकार हुआ पीड़ित शौर्य।

हरियाणा के रोहतक शहर में एक युवक को 4 दिन में पैसा डबल की स्कीम का चक्कर भारी पड़ गया है। ठगों ने उसे फोन के माध्यम से लालच दिया था कि वह जितनी रकम जमा करेगा उस पर 25 प्रतिशत पहले दिन वापस कर दिया जाएगा, बाकी 45 दिनों तक रोजाना 10 प्रतिशत दिया जाएगा। इसके लिए ठगों ने युवक से एक एप्लीकेशन भी डाउनलोड करवाई। ठगों की बातों में आए युवक ने 4 दिन में ही एप्लीकेशन पर 4.37 रुपए जमा कर दिए। महीने भर में भी एक रुपए की वापसी न होने पर युवक को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित ने थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कराया है। पुलिस ठगों का सुराग निकाल रही है।

लिंक के माध्यम से हुई शुरुआत
शहर के तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाले शौर्य ने पुलिस को बताया है कि। एक माह पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से लिंक आया। लिंक को ओपन किया तो उसमें लिखा हुआ था कि आप हाउसिंग पीवी ऐप पर घर बैठे लाखों कमा सकते हैं। लिंक पर दिए नंबर पर फोन किया तो वहां से बोल रहे युवक ने स्कीम के बारे में समझाया। उसने बताया कि यदि आप हाउसिंग पीवी ऐप पर कोई भी रकम डालते हैं तो उसका 25 प्रतिशत आपको उसी दिन वापस हो जाएगा। बाकी 45 दिनों तक रोजाना रकम का 10 दिया जाएगा। युवक की बातों में आकर उन्होंने ऐप डाउनलोड कर लिया। 4 दिन के भीतर ही एप पर चार किस्तों में 4.37 लाख की राशि जमा करा दी।

फोन उठाना किया बंद
ठगी का शिकार हुए युवक शौर्य ने बताया कि जब इस स्कीम के तहत उनको पैसों की वापसी नहीं हुई तो उन्होंने आश्वासन देने वाले युवक को फोन लगाया। शुरुआत में तो वह बहाने बनाने लगा उसके बाद उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया। पुलिस को ऐप और जिस नंबर से कॉल आई थी उसकी सारी डिटेल दी गई है। शौर्य का कहना है कि स्कीम के तहत उसे फंसाने वाले कोई एक दो युवक नहीं बल्कि उनका पूरा गिरोह है। फोन पर बातचीत के दौरान आसपास से अन्य लोगों की भी आवाज आती थीं। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। लिंक में फोन नंबर की डिटेल से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button