- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Missing Teenager From Shalimar Area Was Sold In Agra For 60 Thousand Rupees, Police Recovered It From Sikar, Rajasthan
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शालीमार बाग इलाके से लापता हुई पंद्रह साल की किशोरी को साठ हजार रुपए में बेच दिया गया। क्राइम ब्रांच ने उसे सीकर राजस्थान में ट्रेस कर लिया। इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान नीरज साेनकर और गोपाल दास के तौर पर हुई। क्राइम ब्रांच के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया हैदरपुर क्षेत्र की रहने वाली पंद्रह साल की किशोरी 16 सितंबर से लापता थी। इस बाबत शालीमार बाग थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज हुआ था।
लोकल पुलिस लड़की को नहीं ढूंढ सकी इसलिए मामला क्राइम ब्रांच तक पहुंच गया। पुलिस टीम किशोरी के रिश्तेदार और दोस्तों तक पहुंच गई। इलाके में लोगों से भी किशोरी के बारे में जानकारी जुटायी गई। तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता लगा यह किशोरी हैदरपुर गांव निवासी नीरज सोनकर नाम के एक युवक से संपर्क में थी। यह भी पता लगा नीरज सोनकर और सेक्टर दो रोहिणी निवासी मुस्कान उसे लेकर आगरा में शीतल के घर ले गए थे।
शीतल के माध्यम से इस लड़की को सीकर राजस्थान निवासी गोपाल लाल के हाथों साठ हजार रुपए में बेच दिया था। इस डील के बदले नीरज को तीस हजार रुपए मिले जबकि बाकी का शेयर शीतल ने अपने पास रख लिया था। गोपाल इस लड़की की शादी अपने साला दानवीर के साथ कराना चाहता था।
दानवीर भी सीकर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की एंटी हुमन ट्रैफिंग यूनिट की टीम इस लड़की की तलाश में पहले आगरा पहुंची और फिर सीकर जाकर उसे ढूंढ निकाला। यह लड़की पुलिस को गोपाल लाल के घर पर मिली। इस केस में पुलिस ने गोपाल लाल, नीरज सोनकर को पकड़ लिया।