आम मुद्दे

DADRI NEWS: दादरी नगर के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्दी ही शुरू होगी आधुनिक लाइब्रेरी

दादरी, रफ्तार टुडे।
दादरी तहसील के मुख्यालय दादरी नगर के नागरिकों के लिए एक खुशखबरी आई है। खुशखबरी यह है कि यहां जल्दी ही एक अत्याधुनिक पब्लिक लाइब्रेरी (सार्वजनिक पुस्कालय) शुरू हो जाएगी। इस लाइब्रेरी की स्थापना मिहिर भोज इंटर कालेज के परिसर में की गई है। लाइब्रेरी में प्रत्येक विषय की हजारों पुस्तकों व डीजिटल पुस्तकों की भी व्यवस्था की गई है।

दादरी नगर में लम्बे अर्से से सार्वजनिक पुस्तकालय की मांग की जा रही थी। पिछले साल कुछ जागरूक नागरिकों के प्रयास से मिहिर भोज इंटर कालेज में लाइब्रेरी का निर्माण शुरू हुआ था। अब यह लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गई है। इसी माह के अन्त तक इस लाइब्रेरी को आम जनता को समर्पित करने की योजना है।

लाइब्रेरी के शुरू हो जाने से ना केवल दादरी कस्बे के युवाओं को लाभ होगा, बल्कि आसपास के गांवों के युवा भी यहां पढ़ाई करके लाभ ले सकेंगे। अभी तक इस क्षेत्र में कोई सार्वजनिक पुस्कालय नहीं था। इस कारण पढ़ने वाले युवाओं को नोएडा अथवा गाजियाबाद जाना पड़ता था। खास तौर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवक युवतियों को बड़ी समस्या होती थी।

Related Articles

Back to top button