देशप्रदेश

The auto driver was throwing the garbage in the sacks, the corporation personnel caught and seized it | कूड़ा बोरियों में भरकर ऑटो चालक खाली स्थान पर फेंक रहा था, गाड़ी जब्त

फरीदाबाद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
1634988916

शहर में इधर उधर कूड़ा कचरा फेंकने वालों के खिलाफ एक्शन होना शुरू हो गया है। निगम कर्मचारियों ने कूड़ा बोरियों में भरकर नीलम बाटा रोड पर कूड़ा फेंक रहे एक ऑटो चालक को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसका वाहन जब्त कर लिया गया।

निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि स्वच्छता अभियान की समीक्षा पोर्टल पर निरंतर की जा रही है। कर्मचारियों द्वारा आम लोगों को स्वच्छता के बारे जागरूक किया जा रहा है। अब जो लोग स्वच्छता अभियान के विरुद्ध काम करेंगे उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा। उसकी 100 फीसदी रिकवरी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को वार्ड-12 में एक थ्री-व्हीलर चालक नीलम बाटा रोड पर कूड़े को बोरे में भरकर फेंक रहा था। जिसको लेकर निगम अधिकारियों ने थ्री-व्हीलर चालक को पकड़ा और उसके थ्री-व्हीलर को इंपाउंड करवा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए सभी 40 वार्डों में टीम बनाई गयी है। जो भी व्यक्ति इधर उधर कूड़ा फेंकते हुए मिलेगा उस पर कम से कम 500 रुपए तक का जुर्माना किया जाएगा। इसके लिए निगम कर्मचारियों को चालान करने की पावर भी दे दिए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button