बाढ़ प्रभावित क्षेत्र छिजारसी का निरिक्षण करते सांसद डॉ महेश शर्मा साथ में जिला प्रशासन
नोएडा, रफ्तार टुडे।
आज नोएडा की चोटपुर कालोनी एवं छिजारसी सहित कई इलाकों में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके चलते लगभग करीब गांव बाढ़ क्षेत्र में प्रभावित हो गए हैं पानी का फ्लो ज्यादा होने के कारण हिंडन से सटे कई इलाके में पानी भर गया है जिसका निरीक्षण करने क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व मंत्री डा. महेश शर्मा एवं जिला प्रशासन के अधिकारी (जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त) सहित पहुंचे और वहां के प्रभावित लोगों की पीड़ा को सुना और अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो।
नोएडा के सेक्टर में बने सामुदायिक केंद्रों में लोगों को रहने और खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है फिलहाल नोएडा के सेक्टर 63ए, बहलोलपुर, शाहदरा, सुथियाना, गढ़ी चौखंडी, सेक्टर 123, 118,115, 143, 150 के पास यमुना में जलस्तर बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने बताया कि वह करीब 10 वर्षों से यहां पर रहे है लेकिन आज तक कभी भी इस तरह का मंजर नही देखा था।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, प्रमोद बहल, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, रोहित कुमार, मनोज उपाध्याय, हरिकिशोर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।