आम मुद्देप्रदेशराजनीति

NEFOWA अध्यक्ष ने की विधायक तेजपाल से मुलाकात, उन्होंने कहा कि अब अपनी टीम के साथ बैठकर फैसला लिया जाएगा

दादरी विधान सभा से उम्मीदवार  विधायक तेजपाल नागर ने NEFOWA अध्यक्ष अभिषेक कुमार से मुलाकात की

20220123 185420

विधायक ने कहा कि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के लोगों को भरोसा दिया कि मैं ईमानदारी से विधानसभा में आपकी आवाज उठाऊंगा

 

20220123 185407

 

Dadri Raftar Today । दादरी विधान सभा से उम्मीदवार वर्तमान विधायक तेजपाल नागर ने NEFOWA अध्यक्ष अभिषेक कुमार से मुलाकात कर समर्थन मांगा। अभिषेक कुमार ने विधायक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों फ्लैट बायरो की रजिस्ट्री कराने की बात रखी। अभिषेक कुमार ने भाजपा उम्मीदवार तेजपाल नगर से कहा कि हम आपको हम आपको सलाह करके बताएंगे। आप रजिस्ट्री कराने का लिखित में प्राधिकरण और बिल्डरों से हमारा समझौता करा दीजिये तो हम ग्रेटर नोएडा वेस्ट नोएडा एक्सटेंशन के नाम से जानते हैं यहां की लाखों वोट आपको दिलाने के लिए आपको समर्थन व्यक्त करेंगे। लेकिन पहले आपको हम लोगों की समस्याएं बिल्डर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से बैठकर हल कराने के लिए लिखित मे दिलाना होगा।

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के लोगों को भरोसा दिया कि मैं ईमानदारी से विधानसभा में आपकी आवाज उठाऊंगा और जब तक आप को न्याय नहीं मिल जाएगा मे चैन से नहीं बैठूंगा । आप मुझ पर भरोसा करें मेरे लिए एक एक फ्लैट बायर महत्वपूर्ण है। मैं आपकी परेशानी समझ सकता हूँ। आप लोग एक तरफ जहां किराया दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फाइनेंस फ्लैट की EMI भी अदा कर रहे हैं।

हमारी सरकार ने पहले भी ऐसे बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है बल्कि कुछ को जेल भेजा है ऐसे बिल्डर जो फ्लैट मालिकों को समय पर पजेशन नहीं देते हैं।

इस मौके पर रचना भारद्वाज, सागर चौधरी, मनीष कुमार, समीर भारद्वाज, मनीष त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button