देशप्रदेश

New cases of corona are continuously decreasing in the country, so the central government is in no hurry to introduce vaccine and booster dose to children. | देश में कोरोना के नए केस लगातार घट रहे, इसलिए बच्चों को टीका और बूस्टर डोज लगाने की जल्दबाजी में नहीं केंद्र सरकार

  • Hindi News
  • National
  • New Cases Of Corona Are Continuously Decreasing In The Country, So The Central Government Is In No Hurry To Introduce Vaccine And Booster Dose To Children.

नई दिल्ली30 मिनट पहलेलेखक: पवन कुमार

  • कॉपी लिंक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अभी बच्चों के वैक्सीनेशन के बारे में कोई विचार नहीं है। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अभी बच्चों के वैक्सीनेशन के बारे में कोई विचार नहीं है। -फाइल फोटो

देश में पिछले एक महीने से लगातार ऐसी चर्चा जारी है कि केंद्र सरकार बच्चाें को कोरोना टीके लगवाने का फैसला लेने वाली है। साथ ही बूस्टर डोज लगाने की नीति भी तैयार की जा रही है। लेकिन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अभी इस बारे में कोई विचार नहीं है। केंद्र सरकार फिलहाल न तो बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने की जल्दबाजी में है और न ही बूस्टर डोज को लेकर तत्काल कोई फैसला करने जा रही है। इसके कई कारण हैं।

कुछ प्रमुख कारणों का जिक्र करते हुए वरिष्ठ सूत्रों ने कहा कि बेशक दुनिया के सभी प्रमुख देश बूस्टर डोज लगाना शुरू कर चुके हैं, लेकिन भारत में परिस्थितियां अभी अलग हैं। यहां न तो अभी अमेरिका-ब्रिटेन की तरह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, न ही बच्चों में संक्रमण को लेकर ज्यादा खतरा है। दूसरी ओर, देश के 18 करोड़ वयस्क अभी ऐसे हैं, जिन्हें टीके की पहली डोज भी नहीं लगी है। इन्हें टीका लगने के बाद ही बूस्टर डोज का फैसला हो सकता है।

आधार डेटा के मुताबिक देश में 95 करोड़ लोग 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं। इनमें से 77 करोड़ लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि दूसरी डोज लगवाने वाले करीब 41 करोड़ हैं। यानी, 18 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें अभी पहली डोज भी नहीं लगी है। ऐसे में इन्हें टीके लगाना सरकार की प्राथमिकता में है। बूस्टर डोज का फैसला लेने के लिए अभी कोई ठोस आधार नहीं है।

बच्चों को टीके अभी क्यों नहीं?
ब्रिटेन समेत दुनियाभर के प्रमुख देशों में औसतन हर 10 लाख संक्रमित बच्चों में सिर्फ 2 बच्चों को बचाया नहीं जा सका। यानी, बच्चों में कोरोना से मौतों की दर नहीं के बराबर है।

बूस्टर डोज अभी क्यों नहीं?
भारत में 18 करोड़ वयस्कों को अभी पहली डोज भी नहीं लगी है। दूसरी ओर, कोरोना संक्रमण भी लगातार घट रहा है, इसलिए विशेषज्ञों को अभी तकनीकी तौर पर बूस्टर जरूरी नहीं लग रहे।

ब्रिटेन की स्टडी और सीरो सर्वे की रिपोर्ट बच्चों का वैक्सीनेशन टालने की वजह
ब्रिटिश वीकली साइंटिफिक जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में औसतन हर 10 लाख संक्रमित बच्चों में सिर्फ 2 को बचाया नहीं जा सका। यही ट्रेंड यूरोप के दूसरे देशों में है। दूसरी ओर, भारत में पिछले दिनों हुए सीरो सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई है कि 70% बच्चों में एंटीबॉडी है। यानी वे एक बार संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में उन्हें अभी कुछ महीनों में खतरा नहीं है। इसलिए बच्चों का वैक्सीनेशन टाला जा सकता है। हालांकि, जायकोव-डी वैक्सीन को बच्चों के लिए अप्रूव किया जा चुका है।

संक्रमण की दर अभी 1% से भी नीचे, इसलिए भी बूस्टर डोज की जरूरत नहीं
बूस्टर डोज को फिलहाल इसलिए भी टाला जा रहा है, क्योंकि देश में संक्रमण की साप्ताहिक दर (टेस्ट पॉजिटिविटी रेट) 0.93% है। यह 2 महीने से 2% से नीचे बनी हुई है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, संक्रमण की दर 5% से नीचे हो तो महामारी नियंत्रण में मानी जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सभी वयस्कों को टीका लग जाता है तो मौतों में गिरावट आएगी, क्योंकि कोरोना से होने वाली 80% से ज्यादा मौतें 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की हो रही हैं।

18 से अधिक उम्र के लोगों को कवर करने में अभी 72 करोड़ डोज और लगेंगी
अभी फोकस में दो तरह के लोग हैं। पहले- वो 18 करोड़ जिन्हें अभी एक भी डोज नहीं लगी है। उन्हें 36 करोड़ डोज लगेंगी। दूसरे- वो 36 करोड़ जिन्हें सिर्फ एक डोज लगी है। यानी वयस्कों को अभी कुल 72 करोड़ डोज लगेंगी। अभी हर माह 25 करोड़ से ज्यादा डोज नहीं लग रहीं। ऐसे में इन लोगों को कवर करने में 3 माह लग सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि टीकाकरण में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों की भी मदद ले ली जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button