देशप्रदेश

New executive of Sector 21-C RWA took over | सेक्टर 21-सी आरडब्लूए की नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया

फरीदाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
rwa 1635679701

सेक्टर 21-सी की आरडब्ल्यूए के वार्षिक आम चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण कार्यक्रम रविवार को कम्युनिटी सेंटर में धूमधाम से संपन्न हुआ। एडहॉक कमेटी के कनवीनर सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि महेंद्र शर्मा प्रधान, रुद्रदेव शर्मा उपप्रधान, संदीप नागपाल महासचिव, मुकेश प्रूथी संयुक्त सचिव, गौरव सेठी वित्त सचिव, शीनू जैन सांस्कृतिक सचिव, एससी जैन संगठन सचिव, वीडी बंसल ने कार्यालय सचिव की शपथ ली।

सभा की अध्यक्षता करते हुए नवनिर्वाचित प्रधान महेंद्र शर्मा ने सेक्टर 21-सी के सर्वांगीण विकास में आ रही बाधाओं को दूर करने, सीवर पानी, बिजली, सुरक्षा संबंधी कई प्रकार की समस्याओं का निराकरण शासन प्रशासन के साथ बेहतर ताल मेल बिठा कर कराने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि सेक्टर 21-सी में साठ फुट रोड पर दो सौ मीटर की दूरी पर डस्टबिन एवं पदयात्रियों के क्षणिक विश्राम के लिए बेंच लगवाए जाएंगे। सेक्टरवासियों व समाज कल्याण के उद्देश्य को लेकर सेवाकार्य किया जाएगा। मंच संचालन कर रहे वीके शर्मा ने कहा कि नई आरडब्ल्यूए में सेक्टर 21-सी के पार्ट 1, 2, 3 से प्रतिनिधित्व लिया गया है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामअवतार वशिष्ट, जगदीश चौहान ( प्रधान वार ग्रुप ), के आर दास, नरेंद्र भारद्वाज, डॉ महेंद्र शर्मा, सेक्टर 21-ए से जीतराम वशिष्ठ, युगल किशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button