शिक्षा
Trending

आईईसी कालेज में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में गौतम बुद्ध नगर तथा एन सी आर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिये संस्थान के संस्थापक स्वः श्री आर. एल गुप्ता जी की स्मृति में प्रतिभा प्रोत्साहन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्वीज प्रतियोगिता में गौतम बुद्ध नगर तथा एन सी आर क्षेत्र के 867 छात्रो ने भाग लिया । क्वीज के दौरान छात्रों से गणित, विज्ञान रसायन विज्ञान के प्रशन पूछे गये।

कार्यक्रम संयोजक श्री गुंजन भाटी ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में भारत देवास सरस्वती विद्या मंदिर, नोएडा की छात्रा रीना झा को प्रथम पुरस्कार में लैपटाप , केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर, करोड़ की छात्रा रिया गुप्ता द्वितीय पुरस्कार में टैबलेट , भारत देवास सरस्वती विद्या मंदिर, नोएडा की नंदिनी चौधरी को तीसरे पुरस्कार में स्मार्टफोन दिया गया । दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार में ब्लूटूथ इयरफोन दिया गया।

IMG 20240404 WA0019

संस्थान के सीएफओ श्री अभिजीत कुमार , एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, फार्मेसी निदेशक प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर, डीन एकेडमिक्स डा. बी शरण, डा शक्ति प्रकाश, प्रो. शरद माहेश्वरी, तुषार गुप्ता, दिनेश मडवाल, प्रभात कुमार ने विजयी छात्रों को शुभकामनायें देकर पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर संस्थान के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिनको छात्रों तथा अभिभावको को काफी सराहा। इस अवसर संस्थान भारी संख्या में छात्र,शिक्षक तथा अभिभावक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button