आम मुद्दे

नितिन अग्रवाल ने गीता पंडित के लिए वैश्य समाज से मांगे वोट

दादरी, रफ्तार टुडे। पुरानी अनाज मंडी में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें आए मुख्य अतिथि प्रदेश राज्य मंत्री आबकारी विभाग ने वैश्य समाज से अनुरोध करते हुए कहा कि उनका वोट गीता पंडित को जाना चाहिए मैं अपने समाज से आवाहन करता हूं की सारा बोट गीता पंडित पक्ष के किया जाए इस मौके पर उन्होंने कहा कि जगभूषण गर्ग पार्टी के वरिष्ठ नेता है। पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व उनका सम्मान करता है।
दादरी नवीन अनाज मंडी में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गीता पंडित के पक्ष में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

IMG 20230508 WA0003

जिसमें आए मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल आबकारी राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि मैं दादरी अकेले अपने वैश्य समाज से गीता पंडित के पक्ष में वोट मांगने के लिए आया हूं सर्व समाज से आवाहन करता हूं की अपना एक एक वोट गीता पंडित को तो देंगे ही अन्य लोगों को भी गीता पंडित के पक्ष में वोट करने के लिए कहेंगे इस मौके पर राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा की 11 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान करें।

इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया दादरी विधायक तेजपाल नागर जिला अध्यक्ष विजय भाटी कालूराम गर्ग पवन बंसल नलनीश केशव गोयल मुकेश गर्ग वेद मित्तल नरेश गोयल कमल गर्ग पवन बंसल श्याम शर्मा तनलाल गर्ग वेद प्रकाश गुप्ता सोमेश गुप्ता प्रवीण गुप्ता गौरव गुप्ता लोग मन प्रधान अनिल शर्मा श्याम शर्मा समर पाल चौहान रविंद्र बाबू जी आदि मौजूद रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button