आम मुद्दे

श्री सनातन धर्म रामलीला समिति (पंजीकृत) द्वारा मंचन का शुभारंभ गणेश पूजन एवं गणेश वंदना के साथ किया जायेगा, तैयारियां हुई पूरी

नोएडा, रफ्तार टुडे। दिनांक 26.09.2022 को श्री सनातन धर्म रामलीला समिति (पंजीकृत) द्वारा मंचन का शुभारंभ गणेश पूजन एवं गणेश वंदना के साथ किया जायेगा। जिसमें कल होने वाली लीला नारद मोह, रावण जन्म तक दिखाई जायेगी। पूजन मे संस्था के संरक्षक डा. महेश शर्मा, माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार , माननीय विधायक नोएडा श्री पंकज सिंह, महिला आयोग अध्यक्ष उ0प्र0 श्रीमती विमला बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर श्री अमित चौधरी, डा. वी.एस. चौहान एवं समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गणेष पूजन करेंगे । 2022 विजय दषमी महोत्सव का षुभारंभ होगा। निरंतर दस दिनों तक रामलीला का भव्य मंचन दिखाया जायेगा। मंच की भव्यता इस बार देखते ही बनेगी।

हम रामभक्तों से अनुरोध करते है कि इस आयोजन में आपसभी परिवार सहित सादर आमंत्रित है। सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता लगे हुए है क्योकि बारिस के बाद बहुत सारी व्यवस्थायें जिनको ठीक करना पड रहा उनको पूर्ण कर लिया जायेगा।

अध्यक्ष टी. एन. चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, महासचिव संजय बाली, मित्रा शर्मा, अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, सचिव विनय शर्मा, पवनदीप , महिमा मित्त्ल, प्रमोद रंगा, रोहित श्रीवास्तव, रामकुमार शर्मा, मोहित ढिंगरा आदि समित के सदस्य उपस्थित रहें।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button
16:08