देशप्रदेश

Two lakh rupees cheated on the pretext of getting Haryana government job to the daughter of SPO | एसपीओ की बेटी को हरियाणा सरकार की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठगे

फरीदाबाद40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
faridabad police 1634384129

हरियाणा पुलिस में एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) के पद पर कार्यरत कर्मचारी से उसकी बेटी को हरियाणा सरकार में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग लिए। एसपीओ पर विश्वास जताने के लिए ठग ने उन्हें फर्जी सिलेक्शन लिस्ट तक दिखा दी। लेकिन जब एसपीओ को हकीकत पता चला तो अपने पैसे मांगने लगा। ठग उसे टालता रहा। आखिर में एसपीओ ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई। सीपी के आदेश पर खेड़ीपुल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

जिला महेंद्रगढ़ के गांव खेड़ी निवासी रमेश कुमार मांगर पुलिस चौकी में एसपीओ के पद पर कार्यरत है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी मुलाकात भारत कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद निवासी राहुल शिवराम से हुई। उसने बेटी की हरियाणा सरकार की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर एसपीओ ने एसबीआई राजस्थान के कोर्ट रोड स्थित ब्रांच के अपने अकाउंट से राहुल के ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली स्थित आरबीएल बैंक अकाउंट में निफ्टी के जरिए दो लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब असलियत पता चली और एसपीओ ने अपने दिए पैसे वापस मांगने लगे तो वह टालने लगा। फिर एक फर्जी सिलेक्शन लेटर उसे दिखाकर दो लाख रुपए की और मांग की। एसपीओ ने पैसे देने से मना कर दिया। आरोपी राहुल पीड़ित को टालता रहा। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने ठग राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button