आम मुद्दे

PM मोदी और CM योगी की महत्वाकांक्षी योजना मोबाइल और टेबलेट को OLX पर बेच रहे हैं स्टूडेंट, सरकार को नुकसान और आम आदमी की जेब पर पढ़ रहा है फोन और और टेबलेट खरीदने का बोझ

उत्तर प्रदेश,रफ्तार टुडे। PM मोदी और CM योगी की महत्वाकांक्षी योजना फाइनल ईयर में मोबाइल और टेबलेट देने की है। इस योजना में मिलने वाले मोबाइल और टेबलेट को स्टूडेंट OLX पर बेच रहे हैं। सरकार को नुकसान और आम आदमी की जेब पर पढ़ रहा है फोन और और टेबलेट खरीदने का बोझ।

आम आदमी की महीने की कमाई इनकम टैक्स में जाती है।उसके बाद जो भी खरदीता है उस पर भी टैक्स (जीएसटी) भी भरता है।

आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ रहा है और इस स्टूडेंट खुद टेबलेट और मोबाइल OLX और दूसरी साइड को बेच रहे हैं।

जब हमने पता किया तो ओ OLX पर मोबाइल बेचने का रेट 9000 है और टेबलेट बेचने का रेट 12000 है। मोबाइल बेचने से ना सिर्फ़ स्टूडेंट के पढ़ाई का नुक़सान हो रहा है बल्कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग भी हो रहा है। सरकार को चाहिए की ऐसी व्यवस्था करे जिससे ये काम को रोका जा सके।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button