आम मुद्दे

टुडेज होम किंग्स पार्क सोसाइटी में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने किया जन संपर्क

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी ने टुडेज ग्रुप किंग्स पार्क ओमेगा 1 गौतम बुध नगर में सोसाइटी वासीयो के मध्य आ कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना तथा इस पर संज्ञान लेते हुए समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वासन भी दिया। जिसमें प्रमुखता से नाले पर निर्माण, पानी का बकाया भुगतान, तथा अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूर्ण करा इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने , मकानों की रजिस्ट्री कार्य आदि भी सम्मिलित है l सांसद ने गंभीरता से जनता की समस्या को सुना , एवं मातृशक्ति को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं भी प्रेषित की ।

IMG 20231107 WA0012

इस अवसर पर सांसदडॉ. महेश शर्मा का स्वागत विपिन जी ,देवेंद्र चौधरी सले मन माझी, विजेंद्र जी, प्रधान जी , डॉ एन सी शर्मा, तथा समिति के सदस्यों सहित समस्त सोसाइटी वासियों ने फूल माला के द्वारा किया। अंत में मीडिया का आभार मीडिया प्रभारी डॉक्टर एन सी शर्मा जी ने व्यक्त किया।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button