आम मुद्दे

न्यू नोएडा में शामिल होंगे 12 तो हटाए जाएंगे 5 गांव, दिल्ली की कंपनी स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एण्ड आर्किटेक्चर को दी गई थी प्लानिंग के जिम्मेदारी

नोएडा, रफ्तार टुडे । न्यू नोएडा में शामिल होंगे 12 गांव, जिन पर हटाए जाएंगे 5 गांव शामिल है। दिल्ली की कंपनी स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एण्ड आर्किटेक्चर को दी गई थी प्लानिंग के जिम्मेदारी दी गई है।

नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो न्यू नोएडा का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए आईआईटी दिल्ली और खड़गपुर ने भी आवेदन किया था। लेकिन रेट के आधार पर दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एण्ड आर्किटेक्चर संस्थान को चुना गया था। जुलाई से कंपनी ने काम शुरू कर दिया है. 10 महीने में मास्टर प्लान तैयार करना है। 2031 के हिसाब से इसका मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। प्लान तैयार करते वक्त कंपनी को यह भी बताया गया है कि नया शहर इंटेग्रेटेड सिटी के आधार पर बसाना है।

A0F25F85 BF31 4EB2 AB70 50F4893761A7

दिल्ली-एनसीआर में नए नोएडा को बसाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। दिल्ली की कंपनी स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एण्ड आर्किटेक्चर नए शहर का मास्टर प्लान तैयार कर रही हैं। मास्टर प्लान तैयार कर रही कंपनी एसपीए ने नए शहर को बसाने से पहले कुछ सुझाव दिए थे। जिन्हें सोमवार को हुई नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में मान लिया गया है. नया शहर अब 80 नहीं 87 गांवों में बसेगा। पुरानी 80 गांवों की लिस्ट में से 5 गांवों को बाहर कर दिया गया है। वहीं 12 नए गांवों को जोड़ने का फैसला लिया गया है। यह सभी गांव बुलंदशहर के हैं। गौरतलब रहे कि दादरी और बुलंदशहर के गांवों को मिलाकर नया नोएडा शहर बसाया जा रहा है।

वहीं जिन 12 नए गांवों को जोड़ा जाएगा, उसमे बुलंदशहर के कौंद, बरोडाह, जाहिदपुर, नवादा, बबिया, शहवाजपपुर, पचौटा, संथली, सलेमपुर, नंगला शेख-1, समेमपुर कायस्थ, शेरपुर और अंधेल गांव को शामिल किया गया है। गौतमबुध नगर में आने वाले गांव इस प्रकार है आनंदपुर, बील अकबरपुर, बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, चंद्रावल, चीरसी, चीती, छयासा, दयानगर, देवटा, फजलपुर, खण्डेरा गिरजापुर, कोट, मिल्क खण्डेरा, नगला चमरू, नगला चीती, नगला नैनसुख, फूलपुर, रघुनाथपुर पार्ट, राजपुर कलां और शाहपुर खुर्द गांव शामिल है

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button