प्रदेश

Noida News: बरौला में ‘अवैध है यह भवन’, सीईओ की फटकार के बाद अब तोड़े जाएंगे, नोएडा के सेक्टर-49 में रातों-रात अवैध बिल्डिंग को वैध बिल्डिंग में तब्दील किया गया था

नोएडा, रफ़्तार टुडे। शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नोएडा के बरौला में कई भवनों को जमींदोज किया जाएगा। दरअसल तकरीबन 10 पहले नोएडा के सेक्टर-49 बरौला में रातों-रात अवैध बिल्डिंग को वैध बिल्डिंग में तब्दील किया गया था। जिसके बाद अब उनपर बाबा का बुलडोजर गरजेगा।

नोएडा प्राधिकरण ने लगाई फटकार

बता दें कि 23 मई की नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम की कड़ी फटकार के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद टूटी तथा उन्होंने इन भवनों पर 23 मई की’अवैध भवनों के पोस्ट चस्पा किया तथा उन्हें नोटिस दिए। 23 मई को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बरौला गोल्डन रेजिडेंसी नियर एसडी विद्या स्कूल के खसरा संख्या 442, 443, 444 तथा 445 में जाकर भवनों पर ‘अवैध भवन के नोटिस चस्पा किया तथा उन पर लिखवाया कि ‘यह बिल्डिंग अवैध है।

करीब 10 दिन पूर्व सीईओ के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने इन्हीं भवनों पर लाल रंग से लिखवाया था कि ‘यह भवन अवैध  है। इसके बाद रातों-रात नोएडा प्राधिकरण द्वारा लिखी गई चेतावनी मिटा दी गई तथा वहां पर वाणिज्यिक गतिविधि पूर्व की तरह चलती रही। मीडिया द्वारा इन खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद नोएडा के सीईओ को उसकी जानकारी लगी तथा उन्होंने मातहत अधिकारियों की फटकार लगाई। सीईओ के कड़े निर्देश के बाद आज फिर अवैध भवन का नोटिस लगाया तथा उन पर कार्रवाई करने की बात कही है। इसके अलावा सोरखा गांव में भी अवैध भवनों पर नोटिस चस्पा किए गए। 

Related Articles

Back to top button