ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News : दीपावली पर गंदगी का अंबार, ग्रेटर नोएडा में सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहरवासियों की दीपावली हुई फीकी

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। दीपावली के पावन त्योहार पर, जहां पूरे देश में लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं, वहीं ग्रेटर नोएडा में सफाई कर्मियों की हड़ताल और प्राधिकरण की अनदेखी के कारण शहर गंदगी के ढेर में तब्दील हो गया है। सेक्टर डेल्टा टू और अन्य इलाकों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे शहरवासियों की दीपावली फीकी पड़ गई है।

आरडब्लूए उपाध्यक्ष आलोक नागर ने जताई नाराजगी

ग्रेटर नोएडा फेडरेशन ऑफ आरडब्लूएज के उपाध्यक्ष और डेल्टा टू आरडब्लूए के महासचिव आलोक नागर ने स्थिति पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दीपावली के समय पर, जब हर जगह लोग अपने घरों और क्षेत्रों की सफाई में व्यस्त होते हैं, तब ग्रेटर नोएडा में कूड़ा-कचरा फैला हुआ है। कई दिनों से न तो झाड़ू लगाई गई है और न ही घरों का कूड़ा उठाया जा रहा है, जिससे सेक्टर की हालत बेहद खराब हो गई है।

IMG 20241023 WA0018

प्राधिकरण और ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप

आलोक नागर ने प्राधिकरण और ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल सफाई कर्मियों की हड़ताल इस समय पर होती है, और इस बार भी कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है। सफाई कर्मियों की हड़ताल और प्राधिकरण की निष्क्रियता से शहर में गंदगी का अंबार लग गया है। आलोक नागर ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो शहरवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


हैशटैग्स: GreaterNoida #Delta2 #Diwali2024 #Safaikarmcharis #GarbageProblem #RaftarToday #AlokNagar #Protest

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button