आम मुद्दे

नोएडा में लॉन्च हुआ स्मार्ट पार्किंग ऐप। पार्किंग के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान।

रफ़्तार टुडे, नॉएडा। नोएडा प्राधिकरण ने शहर के लोगों की सुविधा के लिए बुधवार को स्मार्ट पार्किंग एप शुरू कर दिया। इसका शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया। इससे लोग घर से ही ऑनलाइन पार्किंग बुक कर सकेंगे। इस एप को ‘नोएडा अथारिटी पार्क स्मार्ट’ नाम दिया गया है। इसको बढ़ावा देने के लिए प्रथम तीन माह तक मिलेगी दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

गूगल प्ले स्टोर के जरिए ऐप डाउनलोड करें। ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। वैरिफिकेशन कोड डालने के बाद ऐप में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद आपको व्हीक्ल एड करना होगा। अधिकारियों ने बताया, कार और बाइक दोनों ही प्रकार के व्हीकल को इस ऐप में एड किया जा सकता है। इसके लिए बस गाड़ी नंबर , मॉडल बताना होगा। एक बार में 4 गाड़ियों को एड किया जा सकता है। यानी एड की गई किसी भी गाड़ी के लिए पार्किंग बुकिंग की जा सकती है।

बता दें इस ऐप के जरिए लोग घर बैठे अपनी सुविधा के हिसाब से पार्किंग के लिए जगह, समय और डेट सेलेक्ट कर क्रेडिट, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर पार्किंग बुक कर सकेंगे, इसके ऐप के जरिए लोग पार्किंग स्पेस की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, साथ ही घर से निकलने से पहले ही अपनी सुविधानुसार पार्किंग बुक कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button