ताजातरीनप्रदेश

Rain Washed Away The Pollution Of Delhi-ncr From December 6 Due To Increase In Wind Speed, It Will Be Reduced – राहत: बारिश ने धोया दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण, छह दिसंबर से हवा की रफ्तार बढ़ने से होगा कम

सार

सफर के मुताबिक, पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली की घटनाओं में कमी आ रही है, जबकि दिल्ली में स्थानीय स्तर पर होने वाला प्रदूषण बढ़ रहा है। वहीं, मिक्सिंग हाइट व हवा की कम रफ्तार प्रदूषण को थामे हुए है। 

ख़बर सुनें

मौसम के बदले  मिजाज से एक दिन पहले हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर की हवा को गंभीर श्रेणी से मुक्त कर दिया। शुक्रवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 73 अंकों की गिरवाट के साथ गंभीर से खिसक कर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। 

वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हवा में अधिक बदलाव  नहीं होगा। रविवार से हवाएं तेज चलेंगी और प्रदूषण का स्तर कम होगा। 

सफर के मुताबिक, पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली की घटनाओं में कमी आ रही है, जबकि दिल्ली में स्थानीय स्तर पर होने वाला प्रदूषण बढ़ रहा है। वहीं, मिक्सिंग हाइट व हवा की कम रफ्तार प्रदूषण को थामे हुए है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 248 व पीएम 2.5 का स्तर 148 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी। इससे प्रदूषण पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। आगामी पांच दिसंबर से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे प्रदूषकों को फैलने में मदद मिलेगी। 

शुक्रवार को कुछ देर के लिए बादलों ने डेरा डाला, लेकिन बीच-बीच में निकली धूप व एक दिन पहले हुई बारिश की वजह से प्रदूषक धरती की सतह पर बैठ गए। इससे दिनभर मौसम साफ रहा और हवाओं की हल्की रफ्तार रही।  
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान(आईआईटीएम) के मुताबिक, शुक्रवार को हवा की  रफ्तार चार से आठ किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड की गई। वहीं, मिक्सिंग हाइट 700 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स एक हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया। आईआईटीएम का पूर्वानुमान है कि शनिवार को हवा की रफ्तार चार किमी प्रतिघंटा व मिक्सिंग हाइट एक हजार मीटर रहेगी। 

इससे वेंटिलेशन इंडेक्स 2500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, रविवार को हवा की रफ्तार छह से आठ किमी प्रति घंटा व मिक्सिंग हाइट 1500 मीटर रह सकती है। इससे वेंटिलेशन इंडेक्स  बढ़कर 3600 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड हो जाएगा। वेंटिलेशन इंडेक्स बढ़ने से हवा भी साफ होगी। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 346 रहा। इससे एक दिन पहले यह 429 रहा था। वहीं, फरीदाबाद का एक्यूआई 292 रिकॉर्ड किया गया, जबकि बृहस्पतिवार को यह 428 रहा था। इसके अलावा गाजियाबाद का एक्यूआई 342,  ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 262 व गुरुग्राम का 296 व नोएडा का एक्यूआई 312 रहा। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित व फरीदाबाद दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रिकॉर्ड किया गया था। 
               3 दिसंबर     2 दिसंबर
दिल्ली        346           429
फरीदाबाद  292          428
गाजियाबाद  342         347
ग्रेटर नोएडा  262         356
गुरुग्राम        296         377
नोएडा          312         408 

दिल्ली के पांच हॉटस्पॉट
ओखला
जहांगीरपुरी
मुंडका
द्वारका
रोहिणी
 

विस्तार

मौसम के बदले  मिजाज से एक दिन पहले हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर की हवा को गंभीर श्रेणी से मुक्त कर दिया। शुक्रवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 73 अंकों की गिरवाट के साथ गंभीर से खिसक कर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। 

वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हवा में अधिक बदलाव  नहीं होगा। रविवार से हवाएं तेज चलेंगी और प्रदूषण का स्तर कम होगा। 

सफर के मुताबिक, पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली की घटनाओं में कमी आ रही है, जबकि दिल्ली में स्थानीय स्तर पर होने वाला प्रदूषण बढ़ रहा है। वहीं, मिक्सिंग हाइट व हवा की कम रफ्तार प्रदूषण को थामे हुए है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 248 व पीएम 2.5 का स्तर 148 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी। इससे प्रदूषण पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। आगामी पांच दिसंबर से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे प्रदूषकों को फैलने में मदद मिलेगी। 

शुक्रवार को कुछ देर के लिए बादलों ने डेरा डाला, लेकिन बीच-बीच में निकली धूप व एक दिन पहले हुई बारिश की वजह से प्रदूषक धरती की सतह पर बैठ गए। इससे दिनभर मौसम साफ रहा और हवाओं की हल्की रफ्तार रही।  

Source link

Related Articles

Back to top button