- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Now Delhi Government Will Soon Launch Digital Job 2.0 Portal For The Employment Of Unemployed In Delhi
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल की सफलताओं पर आधारित, नया पोर्टल एआई आधारित होगा
दिल्ली में बेरोजगारों के रोजगार के लिए दिल्ली सरकार ‘डिजिटल जॉब मैचिंग पोर्टल लांच करेगी। जॉब मैचिंग के लिए दिल्ली सरकार का यह पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा जो बेरोजगारों और नौकरी देने वालों के बीच उनके जॉॅब प्रोफाइल(बायोडेटा) को आपस में स्वत: ही शेयर कर देगा। यही नहीं बल्कि बेरोजगारों को नौकरी दिलवाने के साथ-साथ युवाओं को स्किल ट्रेनिंग, करियर गाइडेंस और स्किल क्रेडेंशियल सेवाएं भी उपलब्ध करवाने के लिए भी दिल्ली सरकार मोबाइल एप भी तैयार करेगी।
दिल्ली के डिप्टी सीएम व रोजगार मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि “रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल अगस्त 2020 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना महामारी के उस दौर में लांच किया गया था जब लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे और यह पोर्टल उन बेरोजगार युवाओं और दिल्ली के छोटे व्यवसायियों के लिए एक लाइफ लाइन बन गया। उन्होंने बताया कि इसके टेंडर के लिए 14 अक्टूबर को रोजगार विभाग द्वारा इस संबंध में निविदाएं मंगाई गई हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित होगा सरकार का रोजगार पोर्टल
सिसोदिया ने बताया कि रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल की सफलताओं पर आधारित, नया पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित होगा। यह पोर्टल ‘डिजिटल जॉब मैचिंग’ प्रणाली पर आधारित होगा। जॉब मैचिंग सेवाओं के साथ-साथ दिल्ली के युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार से संबंधित सेवाएं भी प्रदान करेगा।
सिसोदिया ने कहा कि रोजगार बाजार पोर्टल दिल्ली में रोजगार की तलाश कर रहे लाखों युवाओं और स्किल्ड वर्कफोर्स की तलाश कर रहे हजारों व्यवसायियों के लिए लाइफलाइन के रूप में उभरकर सामने आया है। इसकी कामयाबी को देखते हुए केजरीवाल सरकार रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल लांच कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान रोजगार बाजार पोर्टल पर 14 लाख से अधिक नौकरी चाहने वालों लोगों का और 10 लाख नौकरियों का विज्ञापन पहले ही किया जा चुका है।
रोजगार से लेकर स्किल तक एक ही पोर्टल पर बेरोजगारों को मिलेगी सेवा
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार का पोर्टल बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के साथ युवाओं को राेजगार दिलाने के लिए भी स्किलिंग, करियर गाइडेंस, स्किल क्रेडेंशियल और ऑटोमेटेड एनालिटिक्स सेवाएं उपलब्ध करवाएगी। जो सभी नौकरी चाहने वालों को बेहतर जॉब हासिल करने के लिए उनकी अपस्किल्लिंग करने में मददगार साबित होगा।