पलवल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पलवल पुलिस की गिरफ्त में गिरोह सरगना।
हरियाणा के पलवल में एटीएम कार्ड बदलकर दूसरों के खाते से रुपए निकालने में माहिर गिरोह के सरगना को पुलिस ने काबू किया है। पूछताछ में उसने मथुरा, आगरा, फरीदाबाद व पलवल में करीब 15 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस उसके गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के प्रयास में लगी है।
पलवल सीआईए प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि महेंद्र पाल नामक व्यक्ति के खाते से 25 हजार रुपए एटीएम कार्ड बदलकर निकाले गए थे। उसकी शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने बढ़ा गांव निवासी गोवर्धन को गिरफ्तार किया है। इसके गिरोह के अन्य साथी फरार हैं। उनको गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस के अनुसार गोवर्धन के खिलाफ पलवल में 6 मुकदमें एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने के दर्ज हैं। इनमें वह गिरफ्तारी के बाद से जमानत पर बाहर है। 2 मुकदमें फरीदाबाद में दर्ज हैं। गहन पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मथुरा, आगरा, फरीदाबाद व पलवल में करीब 15 वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 10500 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपी सदस्यों की तलाश कर रही है।