आम मुद्दे

दिल्ली और यूपी में पेट्रोल 100 के पार, 5 दिन में इतनी बड़ी गई कीमत जो हो गया 100 के पार पेट्रोल

दिल्ली, लखनऊ, रफ्तार टुडे । देश में आज यानी 29 मार्च, 2022 को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली और यूपी में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है। 5 दिन में इतनी बड़ी गई कीमत जो हो गया 100 के पार पेट्रोल हो गया है। पेट्रोल ने क्रिकेट मैच की तरह शतक जमा लिया है।

इसके साथ ही राजधानी दिल्ली, और यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल फिर एक बार 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। पिछले आठ दिनों में ये सातवीं बार है, जब तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं। आज पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। बढ़ी हुई कीमतों के साथ दिल्ली में पेट्रोल का आज का रेट 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 हो गई है। बता दें कि सात दिनों की बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल देश में 4.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है

BEFDC735 68D5 455B 94EC 5C2E3625EACF

137 दिनों की स्थिरता के बाद 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 पैसे तक बढ़ा दी गई थीं। जून, 2017 में कीमतों को रोज-रोज संशोधन करने का नियम आने के बाद से यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी। इसके बाद के दिनों में यानी पिछले सात-आठ दिनों में लगभग हर रोज पेट्रोल 30 और 50 पैसे और डीजल 55 और 35 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से महंगा हुआ है।

कि सोमवार के कारोबार में कच्चे तेल में गिरावट देखी गई थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.56 प्रतिशत घटकर 116.35 डॉलर प्रति बैरल रह गया था। वहीं, भारतीय वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 2.77 रुपये की गिरावट के साथ 8,574 रुपये प्रति बैरल रह गई।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button