आम मुद्देप्रदेशलाइफस्टाइल

New Noida का मास्टर प्लान हुआ तैयार, दुबई, पेरिस, टाइम्स स्क्वायर, लास वेगास जैसा होगा न्यू नोएडा

@gks14
नोएडा, रफ्तार टुडे। दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर के 80 गांवों को मिलाकर बन रहा है नया नोएडा। ये नया शहर अभी के ग्रेटर नोएडा और नोएडा से क्या बेहतर होगा। देखिए हमारी विस्तृत रिपोर्ट।

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के मुताबिक मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बन जाने से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कंपनियों की बाढ़ आ जाएगी। ट्रांसपोर्ट हब (Transport Hub) जिले में पहले से मौजूद बोड़ाकी रेलवे स्टेशन पर बनेगा। इसके साथ ही दुबई और सिंगापुर जैसे पोर्ट की तरह इनलैंड कंटेनर डिपो बनाया जाएगा। इसी स्टेशन के दूसरी तरफ इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) का निर्माण किया जाएगा। साथ में एक मेट्रो स्टेशन भी बनाया जाएगा। नया नोएडा (New Noida) बसाने के लिए दादरी और बुलंदशहर के 80 गांवों की 210 वर्ग किमी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) के दोनों तरफ नया नोएडा (New Noida) बसाने की तैयारी चल रही है. इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने का जिम्मा दिल्ली की स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) कंपनी को दिया गया है। नए नोएडा को बसाने के दौरान खासतौर पर मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Transport Hub) और और शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने पर जोर दिया जा रहा है। यही वजह है कि डीपीआर तैयार करते वक्त कंपनी देश ही नहीं विदेश के भी कई शहरों को ध्यान में रख रही है। मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के तहत नए शहर में और उससे सटकर रेलवे स्टेशन, मेट्रो ट्रेन (Metro Train), बस अड्डा और हवाई अड्डा शामिल किया गया है। साथ ही कमर्शियल ट्रासंपोर्ट पर भी जोर दिया गया है।

बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के लगभग 80 गांवों को नए नोएडा में बसाने की तैयारी को और तेज़ कर दिया गया है। प्राधिकरण द्वारा New Noida का मास्टर प्लान हुआ तैयार जिसमें की दादरी, सिकंदराबाद,बुलंदशहर के 80 गांवों में मिलाकर बना है। प्राधिकरण ने बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के लगभग 80 गांवों को नए नोएडा में बसाने की तैयारी को और तेज़ कर दिया है। उम्मीद है कि नए नोएडा का यह प्रोजेक्ट 2031 तक बनकर के तैयार हो जाएगा। अभी बस इसका मास्टर प्लान लाने की तैयारी तेज हो गई है।
नोएडा का ये जो मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, ये स्कूल ऑफ प्लांनिग एंड आर्किटेक्चर कंपनी (एसपीए) के द्वारा तैयार किया

Related Articles

Back to top button