देशप्रदेश

Police recovered 879 kg of illegal firecrackers after raiding the house in Sadar Bazar | सदर बाजार में घर पर छापा मार पुलिस ने बरामद किए 879 किलो अवैध पटाखे

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नार्थ डिस्ट्रिक पुलिस ने एक घर पर छापा मार भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए हैं। बरामद पटाखे 879 किलो हैं। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद इजाज (33) के तौर पर हुई। वह मद्रासी कॉलोनी मोरी गेट इलाके का रहने वाला है।

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया 2 नवंबर को सदर बाजार सब डिवीजन की एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में पुलिस टीम ने महावीर बाजार स्थित एक घर पर रेड की, जहां से 38 प्लास्टिक बैग में रखे 879 किलो अवैध पटाखे बरामद हुए। इस बाबत बाडा हिंदु राव थाने में एक्सपलोसिव एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद इजाज ने पूछताछ में बताया वह मूलरुप से बिहार का रहने वाला है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button