देशप्रदेश

Property mortgaged with bank sold for 10 crores, three arrested | बैंक के पास गिरवी रखी प्रॉपर्टी 10 करोड़ में बेची, तीन अरेस्ट

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिंडिकेट बैंक के पास पहले से गिरवी पड़ी संपत्ति को 10 करोड़ में बेचने के आरोप में तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान ऋषि अरोड़ा, उमेश आजाद और मनोज द्विवेदी के तौर पर हुई। इनके खिलाफ तीन साल पहले केस दर्ज किया गया था। आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया दो कंपनियों वीकेआर कंस्ट्रक्शन और वंदना फार्म्स एंड रिजॉर्ट्स के डायरेक्टर और एआर विनोद कुमार राजपॉल ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।

जिसमें बताया गया श्री कॉलोनाइजर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स ने इंटरनेशनल बिजनेस बे-2, सुशांत गोल्फ सिटी, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ स्थित एक लाख सात हजार छह सौ चालीस स्कवेयर फीट क्षेत्र में फैली आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्र वाली प्रॉपर्टी को बेचने के नाम पर 10 करोड़ की ठगी की। बाद में पता चला कि विचाराधीन भूमि को पहले से ही 15 करोड़ रुपए के बैंक ऋण के बदले सिंडीकेट बैंक के पास गिरवी रखा गया है। लोन नहीं चुकाने के कारण जमीन का कब्जा बैंक के पास था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button