आम मुद्दे

राम जन्म से अयोध्या में खुशी की लहर

नोएडा, रफ्तार टुडे । श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला मंचन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि नवाब सिंह नागर पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश , महामंडलेश्वर नवल किशोर दास जी महाराज, जय भगवान गोयल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी शिव सेना, कांग्रेस नेता अनिल यादव, पंखुड़ी पाठक, सतेंद्र शर्मा, यतेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया।समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रथम दृश्य में राजा दशरथ के संतान न होने के कारण अपने कुलगुरु वशिष्ठ जी के पास जाना, वशिष्ठ जी द्वारा श्रृंगी ऋषि द्वारा शुभ पुत्र कामेष्ठि यज्ञ करवाना। यज्ञ कुंड से अग्नि देवता का प्रकट होकर खीर प्रदान करना। राजा दशरथ द्वारा तीनों रानियों कौशल्या, कैकई और सुमित्रा को खीर प्रदान करना और खीर खाकर तीनों रानियों का गर्भवती होने की लीला हुई। भगवान राम के साथ तीनों भाईयों के जन्म लेते ही राजा दशरथ और रानी कौशल्या बड़े ही उत्साहित थे। अवध में चारों ओर बधाई गान गाए गए। कौशल्या जायो लल्ला, अवध में मचो हल्ला, अवध में जनमे रघराई, कौशल्या रानी दे दो बधाई। बाल स्वरूप भगवान राम से मिलने शंकर जी योगी का भेष बनाकर आते हैं और इसके बाद चारों भाइयों का नाम करण गुरू वशिष्ठ द्वारा किया जाता है। भगवान राम,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघन की बाल लीला का मंचन देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो जाते हैं। अगले दृश्य में विश्वामित्र का राजा दशरथ के दरबार में आगमन होता है और वहअपने यज्ञ की रक्षा के लिए राम लक्ष्मण को साथ ले जाने के लिए कहते हैं। वशिष्ठ जी के समझाने पर दशरथ जी राम लक्ष्मण को विश्वामित्र के साथ भेज देते हैं। मार्ग में जाते समय मारीच, सुभाहु एवं ताड़का का वध कर देते हैं और अपने परम धाम पहुंचा देते हैं। भगवान राम की आरती के साथ दूसरे दिन की रामलीला का समापन हुआ।
इस अवसर पर समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ,मुख्य संरक्षक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, सतनारायण गोयल,बजरंगलाल गुप्ता, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, एस एम गुप्ता, पवन गोयल, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, शांतनु मित्तल, मनीष गुप्ता, चन्द्रप्रकाश गौड़, गौरव मेहरोत्रा, मनीष गोयल, अजीत चाहर, आर के उप्रेती, मुकेश गर्ग, गौरव गोयल, ललित कंसल, सुधीर पोरवाल, मनोज सिंघल, सज्जन मित्तल,सुरेंद्र सिंघल, बल्ली जैन, दीपक अग्रवाल, राजकुमार बंसल, गौरव चौधरी, प्रवीण गोयल, अर्जुन अरोड़ा, गौरव गोयल, रोहताश गोयल, बीना बाली, सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।
रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि कल 28 सितंबर को ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में जनक दूत का आगमन, अहिल्या उद्धार, सीता जन्म, जनक द्वारा शिव धनुष भंग करने की प्रतिज्ञा, जनक बाजार में राम लक्ष्मण के भ्रमण, पुष्प वाटिका में राम सीता भेंट, गौरी पूजन आदि लीलाओं का मंचन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button