आम मुद्दे

गांवों की समस्याओं के खिलाफ ग्रेनो प्राधिकरण के दफ्तर पर करप्शन फ्री इंडिया का घंटों हल्ला बोल प्रदर्शन।

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले स्मार्ट गांव सूरजपुर गिरधरपुर इमलिया घंघौला तालाडा झालडा दलेलगढ़ जुनेदपुर आदि गांव की मूलभूत समस्याओं के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में प्राधिकरण के दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन कर 1 घंटे तक अधिकारियों को दफ्तर के मेन गेट पर बंधक बनाकर रखा। देखिए प्रदर्शन पर हमारी रिपोर्ट।

04227D81 57FA 4884 9938 6E55A0F81AE6

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों के मुख्य रास्तों में जलभराव की समस्या, श्मशान घाट नहीं होना,स्ट्रीट लाइट पिछले लंबे समय से बंद है,गांव में सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई हैं,सफाई कर्मी गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं करते हैं,गंदगी की वजह से गांव में संक्रामक रोग का खतरा बना हुआ है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इन सभी समस्याओं के खिलाफ ग्रामीणों में काफी रोष है आज संगठन एवं ग्रामीणों ने मिलकर प्राधिकरण दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन लेने आए उप महाप्रबंधक सलील यादव को प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर 1 घंटे तक धूप में बैठा कर समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि अगर 1 सप्ताह में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।

B5C1B7FD 56E7 45E4 9E96 289D03C68242

इस दौरान आलोक नागर, बलराज हूण जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान, राकेश नागर, एडवोकेट अनिल भाटी, यतेंद्र नागर, रविंद्र गौतम, डॉक्टर अख्तर हुसैन, अजय नागर, सूबेदार जगदीश, सतवीर, कपिल, प्रेमी नफीस अहमद, यशपाल गौतम, हवलदार रोशन सिंह, नीरज गौतम, हवलदार बालेश्वर सिंह राजकुमार, विकास गौतम, राकेश आदि लोग मौजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button
20:43