आम मुद्दे

नोएडा के सीईओ ऋतु महेश्वरी को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत,सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर स्थगन आदेश जारी कर दिया

नोएडा, रफ्तार टुडे । नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर स्थगन आदेश जारी कर दिया है। जिसमें श्रीमती माहेश्वरी के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी के विरूद्ध इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सरल श्रीवास्तव ने 5 मई को आदेश जारी किया था कि उन्हें पुलिस की अभिरक्षा में 13 मई को अदालत में पेश किया जाए।

इस आदेश के विरूद्ध नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सुप्रीम कोर्ट अपील की गयी थी। उस अपील पर कल सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाया था और यहां तक कह दिया कि उत्तर प्रदेश के अधिकारी घमंड में चूर रहते है इसलिए वे अदालतों में पेश ही नहीं होते हैं।

कल चली लम्बी बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया था। आज (10 मई) हुई सुनवाई मैं न्यायालय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को स्थगित करने (स्टे) का फैसला दिया। साथ ही मामले में कल भी सुनवाई करने का निर्देश जारी किया है।

Related Articles

Back to top button