देशप्रदेश

Nurses and paramedical staff are also on indefinite strike from today | आज से नर्सेज और पैरामेडिकल स्टॉफ भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वेतन, डीए सहित अन्य मांगों को लेकर हिंदूराव राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। इसके कारण अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले व वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हड़ताली डॉक्टरों का कहना है जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

दूसरी और हिंदूराव अस्पताल की नर्सेज व पैरा मेडिकल स्टॉफ भी गुरुवार से पूरी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगा। इस संंबंध में हिंदूराव पैरा मेडिकल वैलफेयर एशोसिएशन के महासचिव सतीश कुमार का कहना है कि यह घोषणा उन्होंने दो दिन पहले ही कर दी थी।

इससे पहले वे पिछले दो सप्ताह से तीन घंटे की हड़ताल पर थे अब गुरुवार से पूरी तरह से काम बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पिछले साल भी उन्होंने मांगों को लेकर हड़ताल की थी। लेकिन निगम अधिकारियों व प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने हड़ताल वापिस ले ली थी। इसके बावजूद पिछले एक साल में उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की गई।

डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। वार्ड ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले तथा वार्डों में भर्ती मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि काफी मुश्किल से उन्हें सर्जरी की डेट मिली थी। लेकिन अब डॉक्टरों की हड़ताल हो गई है, अब उनकी सर्जरी भी नहीं हो पाई है। इसी तरह अन्य मरीज भी काफी परेशान हो रहे है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button