देशप्रदेश

fire in seminar room near emergency ward in lnjp hospital | एलएनजेपी अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के पास सेमिनार रूम में लगी आग

‌नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एलएनजेपी अस्पताल में देर रात भूतल पर इमरजेंसी वार्ड के पास सेमिनार रूम में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। पता चला है कि आग चार्जिंग उपकरण और बैटरीज से लगी थी। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया रविवार देर रात करीब 12.20 बजे एलएनजेपी अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। गई है। इमरजेंसी वार्ड में धुंआ पहुंचने की वजह से एहतियातन कुछ मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा।

आग इमरजेंसी वार्ड के बराबर में बने सेमिनार रूम में लगी थी। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। आग की वजह से भूतल पर धुंआ फैल गया था। पुलिस िकस वजह से लगी, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। वहीं गांधी नगर स्थित रघुबरपुरा-2 में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। यहां दमकल की 9 गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

हादसे में कोई हताहत नहीं है। देर रात करीब 2.25 बजे गांधी नगर, रघुबरपुरा-2, गली नंबर-1 में कपड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। आग करीब 200 गज की दो मंजिला इमारत में लगी थी। बेसमेंट, भूतल और पहली मंजिल पर कपड़े का गोदाम था। बेसमेंट से शुरू हुई आग धीरे-धीरे पहली मंजिल पर पहुंच गई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button