समसारा स्कूल ने ग्रीन बेल्ट पर किया अवैध कब्जा
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में स्थित समसारा स्कूल के नए प्राधिकरण की पिछले कई वर्षों से ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा कर रखा है।
समसारा स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने ग्रीन बेल्ट से पेड़ काट कर स्कूल की गाड़ी खड़ी करने हेतु आरसीसी (कंक्रीट) डालकर पार्किंग बना रखी है। ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में प्राधिकरण के महाप्रबंधक विशु राजा को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में समसारा स्कूल के द्वारा पिछले कई वर्षों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा कर रखा है ग्रीन बेल्ट से पेड़ काटकर स्कूल के वाहनों को खड़ा करने हेतु आरसीसी डालकर पार्किंग का निर्माण कर रखा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि पार्किंग बनाने के लिए दर्जनों पेड़ों को काटा गया है।
ग्रीन बेल्ट के चारों तरफ लोहे का जाल लगाकर स्कूल ने अवैध कब्जा कर रखा है इस कारण सेक्टर के लोग वहां घूम भी नहीं पाते। उन्होंने बताया कि स्कूल का मुख्य द्वार भी ग्रीन बेल्ट की तरफ ही खोल रखा है इसकी भी जांच की जाए और इनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई तत्काल करने की मांग की।